नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर कीर्तिमान स्थापित करने वाले शानदार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है. शार्दुल ने 72 गेंदों पर 60 रन बनाकर अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिये.
शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी के बाद अब टीम इंडिया की बैटिंग ऑलराउंडर की खोज खत्म होती दिख रही है.
शार्दुल ठाकुर ने बने छठे बल्लेबाज
शार्दुल ठाकुर दुनिया के छठे क्रिकेटर बने जिसने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े हैं. इनके अलावा दो अन्य भारतीय हरभजन सिंह और रिद्धिमान साहा ये कारनामा कर चुके हैं.
शार्दुल ने ठाकुर ने 31 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की और भारत के लिये सबसे तेज अर्धशतक जडने वाले दूसरे भारतीय बने. शार्दुल ठाकुर जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे तब भी टीम इंडिया मुश्किल में थी. 312 रन पर 6 विकेट गिर गए थे और बढ़त सिर्फ 213 रन की थी. लेकिन उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ शतकीय साझेदारी करके स्कोर 400 रन के पार पहुंचाया.
छठी पारी में तीसरी फिफ्टी
करियर का चौथा टेस्ट खेल रहे शार्दुल ठाकुर को छठी बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला. वे तीन बार 50 से अधिक रन बना चुके हैं. यानी वे हर दूसरी पारी में अर्धशतक लगा रहे हैं. इसके अलावा एक पारी में वे नाबाद रहे. इससे पहले इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में शानदार 67 रन बनाए थे.
हार्दिक पांड्या और हनुमा विहारी के लिये खतरे की घंटी
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और हनुमा विहारी लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर हैं. दोनों की राह अब कठिन हो गई है. करियर की छटी पारी में ही तीसरी फिफ्टी ठोककर शार्दुल ने बता दिया है कि वे किसी भी पिच पर बल्लेबाजी करने का माद्दा रखते हैं. ठाकुर ने तीनों अर्धशतक विदेश में लगाए हैं.
पांड्या और हनुमा के पास गेंदबाजी करने वैसी क्षमता नहीं है जैसी शार्दुल के पास है. शार्दुल की बहुमुखी प्रतिभा को देखते हुए लोग कह रहे हैं कि अब इन दोनों की जगह टेस्ट टीम में नहीं बन सकती.
यह भी पढ़िएः IND vs ENG: शार्दुल- पंत का जलवा, भारत ने इंग्लैंड को दिया 368 का लक्ष्य
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.