T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में मिली हार के साथ ही भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया है. अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से हुआ. मैच में बिना कोई विकेट खोए अपने सलामी बल्लेबाजों की धुआंधार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने दस विकेट से जीत हासिल की थी.
स्टीफन फ्लेमिंग ने BCCI को दिया सुझाव
सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं जिसमें कई पूर्व क्रिकेटर्स की ओर से खिताब का सूखा खत्म करने के लिये बीसीसीआई को क्या करना चाहिये इसके लिये भी सुझाव दिये जा रहे हैं. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का नाम भी शामिल है जिनका मानना है कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप के अगले एडिशन को ध्यान में रखते हुए विदेशी लीग विशेषकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने पर विचार करना चाहिए.
'कैरेबियाई प्रीमियर लीग का हिस्सा बने भारतीय खिलाड़ी'
बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई अपने सक्रिय खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता है. भारतीय खिलाड़ियों की कमजोरी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खुलकर सामने आई जहां उसे इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बिग बैश लीग में खेलने वाले एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी.
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘इस पर विचार किया जा सकता है विशेषकर तब जबकि आप कॉमेंटेटर्स से एडिलेड ओवल में हेल्स के अनुभव के बारे में सुनते हैं. ऐसा लगता है कि वे खिलाड़ी जो विश्वभर में खेलते हैं उन्हें वास्तव में इन घरेलू टूर्नामेंट में खेल कर महत्वपूर्ण अनुभव हासिल होता है और इसके बाद अधिक सहज होकर खेलते हैं.’
वेस्टइंडीज में खेला जाना है अगला टी20 विश्वकप
फ्लेमिंग ने आगे कहा, 'अगला टी20 विश्व कप दो साल में वेस्टइंडीज में होना है और भारतीयों का वहां लीग में खेलना बुरा विचार नहीं हो सकता. कैरेबियाई प्रीमियर लीग अधिक महत्वपूर्ण बन गया है क्योंकि अगला विश्वकप कैरेबियाई क्षेत्र में खेला जाएगा. आप इस टूर्नामेंट में जितने खिलाड़ियों को खेलने भेजेंगे उन्हें वहां की परिस्थितियों का अच्छा पता होगा और विश्वकप उनको इसका फायदा मिलेगा.’
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.