नई दिल्लीः T20 World Cup 20222: टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच आठ टीमों के बीच खेले जा रहा है, जिसमें रोज नए उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से पहले ही चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं. जिनकी कमी टीम को काफी खल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुमराह हर मैच के आखिरी ओवर में टीम इंडिया के लिए संकट मोचन की भूमिका निभाते आए हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में इनके बाहर होने से टीम को विकल्प की चिंता शुरू से ही सताती रही है. हालांकि बुमराह के विकल्प के रूप में मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है. 


बुमराह के बाहर होने पर सचिन का बड़ा बयान


इंडिया टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का मानना है कि वर्ल्ड कप में बुमराह का टीम से बाहर हो जाना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है, लेकिन मोहम्मद शमी के बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर ये कहा जा सकता है कि शमी अपनी स्पीड और स्किल से बुमराह की कमी को पूरा कर सकते हैं. चोटिल होने के बाद बुमराह अनिश्चित काल के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. टीम में बुमराह के बदले आए शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वॉर्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया है.


मैच के आखिरी ओवर में शमी को गेंदबाजी का मौका मिला, जहां शमी ने तीन विकेट झटक कर टीम को छह रन से जीत दिलाई. सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'बुमराह का टीम से बाहर हो जाना बड़ा नुकसान है, क्योंकि हमें निश्चित तौर पर एक स्ट्राइक गेंदबाज चाहिए. एक ऐसा वास्तविक तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजों पर हावी होकर विकेट ले सके. शमी इसे साबित कर चुका है और वह बेहतरीन विकल्प नजर आ रहा है.'


'अर्शदीप सिंह ने जगाई है उम्मीद'


टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने अर्शदीप सिंह के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर कहा, 'अर्शदीप ने काफी उम्मीदें जगाई हैं और वह संतुलित गेंदबाज नजर आ रहा है. मैंने उसमें जो कुछ भी देखा है उससे मुझे वो एक प्रतिबद्ध खिलाड़ी नजर आता है, क्योंकि जब आप किसी खिलाड़ी पर गौर करते हैं तो उसकी मानसिकता देखते हैं. मुझे यह सबसे अच्छी बात लगी कि यदि अर्शदीप के पास कोई रणनीति है तो वह उसके प्रति प्रतिबद्ध रहता है और यह इस प्रारूप में बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि बल्लेबाज ढीले और कुछ नए तरह के शॉट खेलते हैं. इसलिए यदि आपकी कोई रणनीति है तो उस पर पूरी तरह अमल करो.'


'स्पिनरों की चुनाव में मैदान के आकार को रखना होगा ध्यान में'


टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपने मुकाबले मेलबर्न, सिडनी, एडिलेड और पर्थ की सरजमीं पर खेलना है, और इन मैदानों की सीमा रेखा काफी बड़ी है. इस मुद्दे पर सचिन का मानना है कि अंतिम प्लेइंग 11 में टीम को स्पिनरों का चुनाव करते वक्त मैदान के आकार को ध्यान में रखना होगा. 


सचिन ने कहा, ‘ आप अधिकतर उस दिशा में खेलते हैं जहां गेंद टर्न हो रही हो कुछ बल्लेबाज होते हैं जो टर्न के विपरीत लगातार हिट करते हैं. आमतौर पर कप्तान सीमा रेखा की दूरी को देखकर फैसला करते हैं कि किस तरह का स्पिनर प्लेइंग 11 में रखना है. आप स्पिनर का चयन करते समय हवा की दिशा का ध्यान भी रखते हैं.'


'टीम में शामिल होना चाहिए बाएं हाथ का बल्लेबाज'


सचिन तेंदुलकर भले ही टीम संयोजन पर बात करना नहीं चाहतें हो लेकिन उनका भी मानना है कि टीम में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज शामिल होना चाहिए, जो मौका पड़ने पर टीम के लिए अच्छे शॉट लगा सके. 


सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘ बाएं हाथ का बल्लेबाज निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण होता है. गेंदबाजों को और फील्डर्स को उसके हिसाब से खुद को ढालना पड़ता है और अगर वे लगातार स्ट्राइक रोटेट करते हैं तो फिर गेंदबाजों को इसमें परेशानी होती है.'


'खेल में टॉस और परिस्थियों की भूमिका होती है अहम'


किसी भी खेल में परिस्थियों और टॉस की भूमिका सबसे अहम होती है. इस मुद्दे पर तेंदुलकर ने कहा, ‘मुझे लगता है की कुछ अवसरों पर परिस्थितियों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी और स्कोर का बचाव करना आसान नहीं होगा. परिस्थितियां मैच के दौरान बदल सकती हैं और लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है. कुछ मैदानों पर टॉस की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी.'


ये भी पढ़ेंः T20 World Cup: भारत के दुश्मन को जीत के नुस्खे बता रहे हैं मोहम्मद शमी, गावस्कर ने दिया बड़ा बयान


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.