अगले वर्ल्ड कप तक टीम से बाहर होंगे रोहित और विराट समेत ये दिग्गज! पढ़ें पूरी खबर
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया का पत्ता कट चुका है. टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद टीम के कई खिलाड़ियों पर आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है.
नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया का पत्ता कट चुका है. टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद टीम के कई खिलाड़ियों पर आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के अगले एडिशन में टीम के कुछ सीनियर्स खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे.
भारतीय टीम में होगा बड़ा बदलाव
टी20 वर्ल्ड कप के अगले एडिशन में करीब दो साल का समय बचा हुआ है. इस दौरान भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आशंका जताई जा रही है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन समेत टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को धीरे-धीरे टीम से बाहर कर दिया जाएगा.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों के लिए यह उनका अंतिम टी20 वर्ल्ड कप था. वहीं, बीसीसीआई अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय भविष्य का फैसला करने की जिम्मेदारी विराट कोहली और रोहित शर्मा को सौंप देगा.
'संन्यास के लिए दबाव नहीं बनाता BCCI'
बीसीसीआई सूत्रों ने बताया, ‘BCCI कभी किसी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता है. यह एक खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला होता है, लेकिन हां 2023 में सीमित टी20 मुकाबलों को देखते हुए अधिकांश सीनियर एकदिवसीय और टेस्ट मैचों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. अगर वे नहीं चाहते तो उनको संन्यास लेने की जरूरत नहीं है. आप अगले साल ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को टी20 खेलते हुए नहीं देखेंगे.’
'बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी'
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बारे में पूछने पर मुख्य कोच ने कहा, 'बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. इन खिलाड़ियों ने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है. हमारे पास इस पर विचार करने के लिए अभी कुछ साल हैं.’
कम से कम 25 वनडे मैचे खेलेगी टीम इंडिया
वैसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले एक साल के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप को अधिक तवज्जो नहीं मिलेगी, क्योंकि भारत अगले साल स्वदेश में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगा. अगले साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया कम से कम 25 वनडे मैच खेलेगी. इस दौरान टीम इंडिया के भविष्य दौरों पर नजर डालें तो पता चलता है कि वनडे वर्ल्ड कप तक टीम अगले सप्ताह न्यूजीलैंड में तीन मैच की सीरीज से शुरू होने वाले द्विपक्षीय आयोजनों के रूप में केवल 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेलेगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.