नई दिल्ली: IPL Mega Auction: आईपीएल नीलामी जैसे जैसे करीब आ रही है, खिलाड़ियों की धड़कनें भी तेज होती जा रही है. इसमें कई खिलाड़ियों को उम्मीद है कि उन पर महंगी बोली लगेगी लेकिन हाल ही में भारत को अंडर 19 वर्ल्डकप जिताने वाले कई खिलाड़ियों को ऑक्शन में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाया है.
8 खिलाड़ी नहीं पाएंगे ऑक्शन में मौका
Under 19 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने वाली टीम के आठ खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं. इनमें टीम के उपकप्तान शेख रशीद, दो मैचों में कप्तानी करने वाले निशांत सिंधू और फाइनल में चार विकेट लेने वाले रवि कुमार भी शामिल हैं. रवि कुमार वर्ल्डकप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी सनसनी साबित हुए. उन्होंने अपनी तेज रफ्तार से विरोधी खिलाड़ियों पर जमकर कहर बरपाया.
ये सभी खिलाड़ी फिलहाल मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को नियमों में छूट दे सकता है. ऐसा होने पर ये सभी खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा बन सकेंगे और आईपीएल टीमें इनके ऊपर भी बोली लगा सकती हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की नीलामी में सिर्फ वही खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने कम से कम एक लिस्ट ए या फर्स्ट क्लास मैच खेला हो. इसके अलावा वो खिलाड़ी, जिनकी उम्र 19 साल से ज्यादा है वो दूसरे मैचों के प्रदर्शन के आधार पर भी टीम में जगह बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज का सफाया करने उतरेगी टीम इंडिया, पहली सीरीज में कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित
भारत की मौजूदा अंडर-19 टीम में आठ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने कोई फर्स्ट क्लास या लिस्ट ए मैच नहीं खेला है, क्योंकि पिछले दो साल में ज्यादा घरेलू मैच नहीं हुए हैं. ऐसे में बीसीसीआई इन आठ खिलाड़ियों को नियमों में छूट दे सकता ताकि ये नीलामी में शामिल हो पाएं.
आज नहीं तो कल, आईपीएल जरूर खेलेंगे- रवि कुमार
भारत की अंडर 19 वर्ल्डकप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रवि कुमार ने कहा कि वे आज नहीं तो कल आईपीएल में जरूर खेलेंगे. रवि ने राज बावा के साथ मिलकर फाइनल में इंग्लैंड को 189 रन पर समेटने में मुख्य भूमिका निभाई, लेकिन उनके लिए सबसे यादगार क्षण बांग्लादेश के खिलाफ निकाले गए शुरूआती तीन विकेट हैं. रवि के मुताबिक बांग्लादेश मैच से पहले उन्हें विकेट नहीं मिल रहे थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने जिस तरह से पहले तीन विकेट लिए वह उन्हें कभी नहीं भूलेगा.
रवि के अलावा निशांत सिंधू भी आईपीएल की नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. निशांत ने यश धुल की गैर मौजूदगी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपनी कप्तानी में दोनों मैच हिंदुस्तान को जिताए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.