Asia Cup से ठीक 7 दिन पहले बर्खास्त किया गया कप्तान, 34 वर्षीय क्रिकेटर को मिली कमान
यूएई क्रिकेट बोर्ड का टी20 टीम की कप्तानी बदलने का फैसला चौंकाने वाला है क्योंकि अहमद रजा की अगुआई में यूएई की टीम ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था.
नई दिल्ली: एशिया कप के आगाज से ठीक 7 दिन पहले संयुक्त अरब अमीरात ने अपनी टीम के कप्तान को बर्खास्त कर दिया है. कप्तान अहमद रजा को हटाकप 34 साल के सीपी रिजवान को टीम की कमान सौंपी गई है.
जानिए कौन हैं सीपी रिजवान
सीपी रिजवान का जन्म केरल में हुआ है और उन्होंने अब तक सिर्फ 7 टी20 ही खेले हैं. रिजवान वनडे में यूएई की कप्तानी करते रहेंगे. एशिया कप के क्वालिफायर मुकाबले 20 से 24 अगस्त तक ओमान में खेले जाएंगे.
वनडे में कप्तानी करते रहेंगे अहमद रजा
यूएई क्रिकेट बोर्ड का टी20 टीम की कप्तानी बदलने का फैसला इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि अहमद रजा की अगुआई में यूएई की टीम ने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था. रजा की कप्तानी में यूएई ने 27 में से 18 टी20 मुकाबले जीते थे.
रजा यूएई के सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. अहमद रजा वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे. अमीरात क्रिकेट बोर्ड बोर्ड ने ये फैसला स्कॉटलैंड में आयोजित क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 त्रिकोणीय सीरीज के बाद लिया है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बयान में कहा गया है, ''हमें लगता है कि रजा को अब एक ही फॉर्मेट में फोकस करना चाहिए. अगर वो एक ही फॉर्मेट में फोकस करेंगे तो अच्छा रहेगा. इसके अलावा टी-20 में भी अब नए खिलाड़ियों को जगह मिलेगी. हमने ये फैसला आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर लिया है.''
एशिया कप-क्वालिफायर के लिए यूएई का पूरा स्क्वाड
सीपी रिजवान (कप्तान), चिराग सूरी, अहमद रजा, मुहम्मद वसीम, वृतया अरविंद, बासिल हमीद, रोहिन मुस्तफा, काशिफ दाउद, कार्तिक एम, जहूर खान, जवार फरीद, अलीशान शराफू, साबिर अली, आर्यन लाकड़ा, सुल्तान अहमद, जुनैद सिद्दीकी, फहद नवाज.
ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, जानिए दौरे का पूरा शेड्यूल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.