MI vs KKR: रोहित को हार की हैट्रिक से बचाने उतरेंगे ये 11 खिलाड़ी, जानिए दोनों Playing Eleven

मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट से जबकि दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 23 रन से हराया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 5, 2022, 09:25 PM IST
  • बुमराह को नहीं मिल रहा दूसरे छोर से सपोर्ट
  • मुंबई को खल रही सूर्यकुमार की कमी
MI vs KKR: रोहित को हार की हैट्रिक से बचाने उतरेंगे ये 11 खिलाड़ी, जानिए दोनों Playing Eleven

नई दिल्ली: IPL 2022 में पहली जीत को तरस रही रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के सामने अब कोलकाता की चुनौती होगी. KKR इस सीजन में अच्छा खेल दिखा रहा है तो वहीं मुंबई कई समस्याओं से जूझ रहा है. आईपीएल में पांच बार के चैंपियन मुंबई ने इस सत्र में अभी तक अपने दोनों मैच गंवाये हैं. 

कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन

अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, ईशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह/ सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डैनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बसिल थंपी या जयदेव उनादकट.  

दिल्ली और राजस्थान से मात खा चुकी मुंबई

उसे पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट से जबकि दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 23 रन से हराया था. कप्तान रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिये कई क्षेत्रों में सुधार चाहेंगे. केकेआर की टीम पंजाब किंग्स पर छह विकेट से जीत दर्ज करने के बाद बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरेगी. राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में तेज गेंदबाज बासिल थंपी और स्पिनर मुरूगन अश्विन मुंबई के लिये कमजोर कड़ी साबित हुए थे. 

थंपी ने एक ओवर में 26 और अश्विन ने तीन ओवर में 32 रन लुटाये थे. आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स ने भी पिछले दो मैचों में रन लुटाये हैं और वह विकेट लेने में भी नाकाम रहे. इन तीनों को केकेआर के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिये सही लाइन व लेंथ से गेंदबाजी करनी होगी. 

बुमराह को नहीं मिल रहा दूसरे छोर से सपोर्ट

जसप्रीत बुमराह ने हालांकि दिखाया है कि उन्हें क्यों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल पा रहा है. अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिये रोहित को भी अपने पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ फिर से बड़ी पारी खेलनी होगी. सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने हालांकि अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले मैच में 81 और दूसरे मैच में 54 रन बनाये. मुंबई को यदि बड़ा स्कोर बनाना है तो रोहित और किशन को उसे अच्छी शुरुआत दिलानी होगी. 

मुंबई को खल रही सूर्यकुमार की कमी

मुंबई को सूर्यकुमार यादव की काफी कमी खल रही है जो कि उंगली की चोट के कारण पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए. वह अगले मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इसको लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है. इसके अलावा अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड को भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभानी होगी. 

ये भी पढ़ें- धोनी पर फूटा इस पूर्व खिलाड़ी का गुस्सा, कहा- CSK की ऐसी हालत के लिए वही जिम्मेदार

देखना होगा कि मुंबई दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को मौका देता है या नहीं. जहां तक केकेआर का सवाल है तो उसके लिये सबसे सकारात्मक पहलू स्टार आलराउंडर आंद्रे रसेल की फॉर्म में वापसी है. पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने छक्के जड़ने के अपने कौशल का अच्छा नजारा पेश किया था जिसे वह जारी रखना चाहेंगे. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़