Trending Memes on India vs Hongkong: डिफेंडिंग चैंपियन भारत बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हांगकांग पर 40 रन से जीत के साथ एशिया कप 2022 में सुपर फोर में जगह बनाने वाली ग्रुप ए की पहली टीम बन गई. इससे पहले, अंतिम सात ओवरों में सूर्यकुमार यादव की 'आतिशबाजी' ने उन्हें केवल 26 गेंदों में 68 रनों पर अजेय बना दिया और विराट कोहली के 31वें टी 20 आई के अर्धशतक के साथ, 44 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाकर, भारत को 192/2 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: एक ओवर में 4 छक्के जड़ सूर्यकुमार यादव ने की हिटमैन की बराबरी, युवराज के खास क्लब में हुए शामिल


स्पिनरों युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा ने 192 के बचाव में कुल मिलाकर केवल 48 रन दिए, जिससे युवा तेज गेंदबाज अवेश खान और अर्शदीप सिंह द्वारा सामूहिक रूप से लीक किए गए 97 रन के बावजूद हांगकांग की टीम अपने 20 ओवरों में 152/5 ही बना सकी. भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई, हालांकि हम आपके लिये इस मैच से जुड़े 10 सबसे ट्रेंडिंग मीम्स लेकर आये हैं जिन्हें देखकर आपके लिये अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो जायेगा.


इसे भी पढ़ें- Viral Video: हॉन्गकॉन्ग के खिलाड़ी ने दीपक चाहर को किया कॉपी, दर्शकों के बीच जाकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज












भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, उसने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है. भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दो विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम ने पूरे ओवर खेले और पांच विकेट गंवाकर 152 रन बनाये.


इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप 2022 के लिये ऑस्ट्रेलिया ने सिंगापुर से चुराया खिलाड़ी, किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.