इस खिलाड़ी की विदाई से भावुक हुए विराट कोहली, कहा- आप सबसे महान

क्वार्टर फाइनल में मोरक्को के खिलाफ 0-1 की हार के बाद पुर्तगाल 2022 विश्व कप से बाहर हो गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 12, 2022, 07:41 PM IST
  • रोनाल्डो का खेल अपने आप में खिताब से ज्यादा
  • मेरे लिए सबसे महान हैं रोनाल्डो- कोहली
इस खिलाड़ी की विदाई से भावुक हुए विराट कोहली, कहा- आप सबसे महान

नई दिल्ली: पुर्तगाल के फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के विश्व कप का सपना टूटने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा है.

रोनाल्डो का खेल अपने आप में खिताब से ज्यादा

क्वार्टर फाइनल में मोरक्को के खिलाफ 0-1 की हार के बाद पुर्तगाल 2022 विश्व कप से बाहर हो गया. कोहली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "इस खेल में और दुनिया भर के खेल प्रशंसकों के लिए आपने जो कुछ भी किया है, उसके लिए कोई ट्रॉफी या कोई खिताब नहीं है. कोई भी आपके प्रभाव की व्याख्या नहीं कर सकता है और जब हम देखते हैं तो मैं और दुनिया भर के कई लोग क्या महसूस करते हैं, आप नहीं समझ सकते."

मेरे लिए सबसे महान हैं रोनाल्डो- कोहली

उन्होंने कहा कि यह भगवान की ओर से एक उपहार है. एक ऐसे व्यक्ति के लिए एक वास्तविक आशीर्वाद जो हर बार अपने दिल से खेलता है और कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है. किसी भी खिलाड़ी के लिए एक सच्ची प्रेरणा है. आप मेरे लिए सबसे महान खिलाड़ी हैं. 

मोरक्को से हार निश्चित रूप से फुटबॉल के मेगा टूर्नामेंट में 37 वर्षीय खिलाड़ी की आखिरी उपस्थिति थी. पूर्व मैनचेस्टर युनाइटेड, रियाल मैड्रिड और जुवेंटस स्टार ने अंतिम सीटी बजने के तुरंत बाद भावुक होकर मैदान से बाहर जाते हुए दिखाई दिए. 195 मैच में शिरकत करने और अपने देश के लिए रिकॉर्ड 118 गोल करने वाले रोनाल्डो संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में अगला विश्व कप शुरू होने पर 41 वर्ष के हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रौंदा, WTC पॉइंट्स टेबल में भारत की राह हुई आसान, जानिए सभी टीमों का हाल

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़