नई दिल्ली: भारतीय टीम गुवाहाटी में जब अफ्रीकी टीम के सामने उतरेगी तो उसका लक्ष्य सीरीज सील करने पर होगा. इसके साथ ही भारत के खिलाड़ियों की नजरें कई बड़े रिकॉर्ड्स पर रहेंगी. भारत पहली बार अपनी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में शिकस्त देगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट के पास पहले भारतीय क्रिकेटर बनने का मौका


पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 353 मैचों में 40 की औसत से 10981 रन बना चुके हैं. उनके नाम 6 शतक और 81 अर्धशतक दर्ज है. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 का है और स्ट्राइक रेट करीब 133 का. वो अब 11 हजारी बनने से सिर्फ 19 रन दूर है. उनके ज्यादा रन सिर्फ तीन क्रिकेटरों ने ही बनाया है. कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज होंगे. 


कोहली बनेंगे दुनिया के चौथे बल्लेबाज


ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम हैं. गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाया है. उसके बाद कायरन पोलार्ड ने 614 मैचों में 11915 बनाया है. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं. मलिक ने 481 मैचों में 11902 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में विराट के बाद डेविड वॉर्नर (10870) का नंबर आता है.


कोहली के पास रोहित से आगे निकलने का मौका


दूसरी तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच आपसी स्पर्धा भी मैदान पर दिखेगी क्योंकि टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने रोहित से केवल 31 रन पीछे हैं. किंग कोहली ने 108 मैचों में 3663 रन जड़े हैं. रोहित ने 140 मुकाबलों में 3694 रन बनाए हैं और इंटरनेशनल टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. 


ये भी पढ़ें- IND vs SA: गुवाहाटी में कैसा है टीम इंडिया का इतिहास और मैच में कौन रहता है हावी, जानिए सभी रिकॉर्ड



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.