Priyank Panchal: भारतीय चयन समिति ने 1 सितंबर से न्यूजीलैंड की ए टीम के खिलाफ खेले जाने वाले 3 मैचों की वनडे और 4 दिवसीय सीरीज के लिये इंडिया ए की टीम का ऐलान कर दिया है. पहले खबरें थी कि इस सीरीज के लिये भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल को टीम की कमान सौंपी जायेगी, लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तो सभी हैरान रह गये क्योंकि इसमें न सिर्फ कप्तानी के कॉलम में दूसरे खिलाड़ी को जिम्मेदारी दी गई है बल्कि वो इस सीरीज के लिये टीम का हिस्सा भी नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रियांक पांचाल को मिली इंडिया ए की कमान


चयन समिति ने इस सीरीज के लिये जो 16 सदस्यीय टीम घोषित की है जिसकी फर्स्ट क्लास टीम की कमान गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को दी है. वहीं पर वनडे सीरीज के लिये टीम का ऐलान बाद में किया जायेगा. प्रियांक पांचाल की बात करें तो वो घरेलू स्तर पर गुजरात के लिये ओपनिंग करते नजर आते हैं और फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 101 मैच खेल चुके हैं.


इस दौरान पांचाल ने 45.03 की औसत से 7068 रन बनाये हैं तो वहीं पर लिस्ट ए में 40.2 की औसत से 2854 रन बना चुके हैं. इंडिया की इस टीम में प्रियांक पांचाल के अलावा रुतुराज गायकवाड़, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दिया गया है.


इसके अलावा अपनी स्पीड से सनसनी मचाने वाले भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी टीम में शामिल किया गया है. चयनकर्ताओं ने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी गौर किया है तथा बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन, मध्यप्रदेश को रणजी ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रजत पाटीदार और मुंबई के सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी है. 


इसे भी पढ़ें- चोट से उबर वापसी करने को तैयार हैं अजिंक्य रहाणे, इस बड़े टूर्नामेंट के लिये बने कप्तान


वनडे के लिये बाद में होगा टीम का ऐलान


टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, मध्यम गति के गेंदबाज मुकेश कुमार और यश दयाल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहले और तीसरे चार दिवसीय मैच की मेजबानी करेगा जबकि दूसरा मैच हुबली के राजनगर स्टेडियम में खेला जाएगा. 


चेन्नई का एम ए चिदंबरम स्टेडियम तीनों एकदिवसीय मैच की मेजबानी करेगा. एकदिवसीय मैचों के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी. 


भारत ‘ए’ टीम : प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल, अर्जन नागवासवाला.


इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: रोहित, कोहली, पंत नहीं बल्कि ये 4 खिलाड़ी बनेंगे भारत के मैच विनर्स, जितायेंगे लगातार तीसरा खिताब



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.