India vs Pakistan, Asia Cup 2022: यूएई में 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें खेलने उतरेंगी तो भारतीय टीम अपना पिछला हिसाब चुकता करना चाहेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मैच 28 अगस्त को दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा. यह वही मैदान है जहां पर पिछले साल टी20 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट की एकतरफा हार गिफ्ट की थी.
ऐसे में भारतीय टीम उस शर्मनाक हार का बदला लेना चाहेगी, हालांकि यह उसके लिये आसान नहीं होने वाला है क्योंकि उसके सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्क्वॉड इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गये हैं. वहीं हर्षल पटेल भी चोट की वजह से एशिया कप नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजी का विभाग भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान के हाथ में रहने वाला है.
कमजोर गेंदबाजी के बावजूद जीतेगा भारत
अपनी काबिलियत के हिसाब से भारतीय टीम का यह गेंदबाजी अटैक काफी कमजोर नजर आता है क्योंकि भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर बाकी किसी के पास अनुभव नहीं है. लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट का मानना है कि भारतीय टीम एशिया कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार रहने वाली है.
अपने यूट्यूब चैनल पर फैन के एक सवाल का जवाब देते हुए सलमान बट्ट ने कहा,'भारत बिल्कुल जीत सकता, ऐसा तो नहीं है कि उनमें विटामिन की कमी है. कोई भी टीम यह खिताब जीत सकती है, पर सच्चाई यह है कि भारत काफी अच्छा खेल रहे हैं. भारत के पास अच्छे खिलाड़ियों का भंडार है और उनके ज्यादातर खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव ले चुके हैं. यही वजह है कि उन्हें एशिया कप जीतने का पसंदीदा दावेदार माना जा रहा है.'
पाकिस्तान की टीम में ये है सबसे बड़ी कमजोरी
सलमान बट्ट ने भारतीय टीम की ताकत और पाकिस्तान क्रिकेट की कमजोरी पर भी बात की और कहा कि हमारे पास भारत जैसा सिस्टम नहीं है जो कि हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है.
उन्होंने कहा,'पाकिस्तान के पास भारत की तरह खिलाड़ियों का भंडार नहीं है क्योंकि हमने बनाया ही नहीं है. हमें अपने सिस्टम पर भरोसा नहीं है, यही वजह है कि हमारी सेकेंड स्ट्रिंग कहीं खेलती हुई नजर नहीं आती है. हम बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और फखर जमान को एक साथ ब्रेक नहीं दे सकते. हमारे पास वो विश्वास ही नहीं है.'
बाकी टीमों के क्या है मायने
पूर्व पाक कप्तान ने बाकी टीमों पर भी अपनी राय रखते हुए कहा कि पाकिस्तान के बारे में सब जानते हैं कि वो अपने दिन पर किसी भी टीम को हरा सकते हैं. टी20 प्रारूप भी ऐसा है कि एक साझेदारी पूरा मैच बदल सकती है. लेकिन यह दिन पर निर्भर करता है. अफगानिस्तान की टीम डार्क होर्स साबित हो सकती है तो वहीं पर श्रीलंका भी अच्छा खेल रही है. बांग्लादेश कभी-कभी अच्छा क्रिकेट खेलती है पर वो कभी-कभी ही होता है.'
इसे भी पढ़ें- IND vs ZIM: बुरी खबर! फैन्स को लगा बड़ा झटका, वनडे सीरीज से बाहर हुआ भारत का बेस्ट ऑलराउंडर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.