Ind vs Ban: सीरीज के बीच में दिग्गज खिलाड़ी को क्यों सार्वजनिक रूप से मांगनी पड़ी माफी, जानें पूरा मामला

Ind vs Ban: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज चल रही है. इस बीच बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने अपने देश में नागरिक अशांति के दौरान चुप रहने के लिए माफी मांगी है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए आंदोलन में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 10, 2024, 03:18 PM IST
  • शाकिब ने फेसबुक पर दी श्रद्धांजलि
  • बांग्लादेश में खेलने की जताई थी इच्छा
Ind vs Ban: सीरीज के बीच में दिग्गज खिलाड़ी को क्यों सार्वजनिक रूप से मांगनी पड़ी माफी, जानें पूरा मामला

नई दिल्लीः Ind vs Ban: बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने पदच्युत प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ नागरिक अशांति के दौरान खामोश रहने के लिए माफी मांगी है जिससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश में उनके विदाई टेस्ट खेलने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है. शाकिब 21 अक्टूबर से मीरपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद इस प्रारूप से विदा लेना चाहते हैं.

शाकिब ने फेसबुक पर दी श्रद्धांजलि

चटगांव में दूसरा टेस्ट भी होगा लेकिन माना जा रहा है कि वह पहला मैच खेलकर अमेरिका चले जाएंगे जहां वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं. शाकिब ने फेसबुक पर लिखा, 'मैं उन सभी छात्रों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने पक्षपात विरोधी आंदोलन की अगुवाई की और अपनी जान गंवा दी या घायल हो गए.'

बांग्लादेश में हत्या के एक मामले में आरोपी शाकिब ने कहा, 'प्रियजनों को खोने की क्षति की कोई भरपाई नहीं कर सकता. बच्चे या भाई को खोने की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता. इस नाजुक दौर में मेरी खामोशी से आहत हुए लोगों से मैं क्षमायाचना करता हूं.' 

बांग्लादेश में खेलने की जताई थी इच्छा

शेख हसीना सरकार में संसद सदस्य रहे शाकिब ने कहा, 'मैं आपकी जगह होता तो मैं भी दुखी होता.' भारत में टेस्ट सीरीज के दौरान 37 साल के शाकिब ने आखिरी टेस्ट बांग्लादेश में खेलने की इच्छा जताई थी, बशर्ते मौजूदा सरकार उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वह यूएई चले गए क्योंकि वह जून में टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं. 

राजनीतिक नजरिया स्पष्ट करने की मिली थी सलाह

उन पर प्रदर्शनों के दौरान एक छात्र की हत्या का आरोप है लेकिन शाकिब उस समय कनाडा में एक टी20 लीग खेल रहे थे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष फारूक अहमद ने शाकिब के अनुरोध को खारिज करते हुए कहा था कि बीसीबी कोई सुरक्षा एजेंसी नहीं है और उन्हें सुरक्षा कवर की गारंटी नहीं दे सकती है. सरकार के खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने हालांकि कहा कि अपना राजनीतिक नजरिया अगर वह स्पष्ट कर देते हैं तो उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी ने स्पष्ट किया कि बतौर राजनीतिज्ञ उनका एकमात्र लक्ष्य उनके शहर मागुरा का विकास है. शाकिब के सार्वजनिक माफीनामे के बाद अब लगता है कि वह मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर अपना आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं. 

'जल्द ही मैं अपना आखिरी मैच खेलूंगा'

उन्होंने लिखा, 'आप सभी को पता है कि मैं जल्दी ही अपना आखिरी मैच खेलूंगा. मैं आप सभी के सामने विदा लेना चाहता हूं. विदाई के समय उन लोगों से हाथ मिलाना चाहता हूं जिनकी शाबासी ने मुझे बेहतर खेलने के लिये प्रेरित किया. मैं उन लोगों से आंख मिलाना चाहता हूं जिन्होंने मेरे अच्छा खेलने पर तालियां बजाई और खराब खेलने पर उनकी आंखें भर आई. मेरा मानना है कि विदाई की इस बेला में आप सभी मेरे साथ होंगे. हम सभी मिलकर उस कहानी का समापन करेंगे जिसके नायक मैं नहीं , बल्कि आप सभी हैं.'

यह भी पढ़िए- Ind vs Ban: टीम इंडिया ने पहले टी20 बांग्लादेश को किया चित, ये रहे जीत के हीरो

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़