Asia Cup 2022: आसान नहीं होगी हांगकांग की चुनौती, जानें क्यों भारत को रहना होगा सावधान
India vs Hongkong, Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 का चौथा मैच आज भारत और हांगकांग की टीम के बीच खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी. 2018 में जब आखिरी बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत एशिया कप के ग्रुप ए मैच में हुई थी तब भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन ने शतक जड़ा था.
India vs Hongkong, Asia Cup 2022: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 का चौथा मैच आज भारत और हांगकांग की टीम के बीच खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमें जीत हासिल करने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी. 2018 में जब आखिरी बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत एशिया कप के ग्रुप ए मैच में हुई थी तब भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन ने शतक जड़ा था. हांगकांग के खिलाफ खेले गये इस मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए थे और टीम ने मैच को 26 रन से जीत लिया था.
इसे भी पढ़ें- जानें कौन हैं एशिया कप का महारिकॉर्ड बनाने वाले हॉन्गकॉन्ग के 'बाबर', भारत को बचने की दरकार
आखिरी भिड़ंत में भारत को दी थी कड़ी चुनौती
भारत के खिलाफ खेले गये इस मैच में हांगकांग की टीम ने न तो जीत आसान की थी और न ही एकतरफा अंदाज में हार मानी थी. हांगकांग के बल्लेबाज निजाकत खान (92) और कप्तान हैनसी रथ (73) ने इस मैच में अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को मैच में बरकरार रखा था और पहले विकेट के लिये 174 रन की साझेदारी की थी.
इसे भी पढ़ें- खबरदार! भारत दौरे पर आयेगा ऑस्ट्रेलिया का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, चोट की वजह से था बाहर
चहल-खलील के दम पर जीता था भारत
हालांकि इसके बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद (3 विकेट) और युजवेंद्र चहल (3 विकेट) ने टीम की वापसी कराई और हांगकांग की कमर तोड़ने का काम किया. वहीं, कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट हासिल किए. भारत के खिलाफ लगातार विकेट गंवाने के चलते हांगकांग की टीम को 26 रन से हार का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान की हार पर महिला पत्रकार ने दागे सवाल तो भड़क उठे पूर्व कप्तान, सरफराज अहमद ने सुनाई खरी-खोटी
भारत-पाक खिलाड़ियों से बनी है हांगकांग की टीम
हांगकांग की टीम में शामिल खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें भारत और पाकिस्तान मूल के कई खिलाड़ी शामिल हैं. कोरोना वायरस की महामारी के बाद से टीम मुश्किल दौर से गुजरी है. टी20 प्रारूप में हांगकांग की सबसे बड़ी उपलब्धि आठ साल पहले आई थी, जब उन्होंने 2014 टी20 विश्व कप के पहले दौर में बांग्लादेश को पछाड़ दिया था.
इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप से पहले कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान
बांग्लादेश के खिलाफ रच चुकी है इतिहास
निजाकत ने 3/19 के स्कोर के साथ चौंकाने वाली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. बांग्लादेश ने 20 ओवर में 108 रन बनाए थे. वहीं, हांगकांग के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था क्योंकि गेंदबाज शाकिब अल हसन बल्लेबाजों के लिए भारी पड़ रहे थे. हालांकि, टीम ने इरफान अहमद और मुनिर दर के सहयोग से दो विकेट से जीत हासिल की. फिर हांगकांग का 2018 एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबला हुआ जहां वे मेन इन ब्लू को हराने के करीब थे. लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद टीम बिखर गई.
इसे भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी में क्यों भारत को लगातार मिल रही है जीत, जानें टीम में ऐसा क्या बदला
हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा भारत
इस बार प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में हैं, जो हांगकांग को भारत के खिलाफ एक गंभीर चुनौती देने में मदद कर सकती है. हांगकांग के उसी इलेवन से खेलने की संभावना है जिसने अल अमीरात में एशिया कप क्वॉलीफायर के फाइनल मैच में उतारी थी और यूएई को हराया था. हांगकांग की टीम ने एशिया कप क्वॉलिफायर के सभी मैचों में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया और एशिया कप के लिये क्वालिफाई कर लिया.
इसे भी पढ़ें- पीएसएल का जूनियर वर्जन कराना चाह रही पीसीबी को लगा बड़ा झटका, नहीं मिला एक भी खरीदार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.