WPL 2023: विराट कोहली से तुलना पर भड़कीं स्मृति मंधाना, कहा- मुझे पसंद नहीं

आज ( 5 मार्च) महिला प्रीमियर लीग का दूसरा मैच खेला जाएगा. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होगी. महिला प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में स्मृति मंधाना आरसीबी की कप्तानी करेंगी. ऐसे में मंधाना की तुलना आरसीबी में विराट कोहली से हो रही है. इस पर स्मृति मंधाना ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर किया है.

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Mar 5, 2023, 03:44 PM IST
  • 'विराट कोहली से न कि जाए हमारी तुलना'
  • 'टीम के लिए अच्छा करने की करूंगी कोशिश'
WPL 2023: विराट कोहली से तुलना पर भड़कीं स्मृति मंधाना, कहा- मुझे पसंद नहीं

नई दिल्लीः आज ( 5 मार्च) महिला प्रीमियर लीग का दूसरा मैच खेला जाएगा. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होगी. महिला प्रीमियर लीग के पहले एडिशन में स्मृति मंधाना आरसीबी की कप्तानी करेंगी. ऐसे में मंधाना की तुलना आरसीबी में विराट कोहली से हो रही है. इस पर स्मृति मंधाना ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर किया है. 

'विराट कोहली से न कि जाए हमारी तुलना'
स्मृति मंधाना का कहना है कि उनकी तुलना विराट कोहली से की जा रही है यह बात उन्हें पसंद नहीं है. साथ ही उनका मानना है कि विराट कोहली ने जो हासिल किया है, वो उसके करीब भी नहीं हैं. 

'टीम के लिए अच्छा करने की करूंगी कोशिश'
स्मृति मंधाना ने कहा, 'मुझे विराट कोहली से खुद की तुलना करना पसंद नहीं है. क्योंकि विराट कोहली ने अभी तक जो हासिल किया है, वो काफी शानदार है. हां मैं उम्मीद करती हूं कि मैं उस स्‍तर तक पहुंच सकूं, लेकिन मैं अभी उनके आसपास भी नहीं हूं. उन्होंने अब तक आरसीबी के लिए जो कुछ भी हासिल किया है, मैं भी कोशिश करूंगी कि टीम के लिए अच्छा करूं.'

दोनों का जर्सी नंबर है 18 
बता दें कि आरसीबी की टीम ने महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में स्मृति मंधाना को अपनी टीम में शामिल किया था. साथ ही टीम के नेतृत्व का जिम्मा भी सौंपा है. मंधाना और कोहली दोनों आरसीबी के लिए ही खेलते हैं और दोनों का जर्सी नंबर-18 है. 

'एक कप्तान होता है टीम का लीडर'
स्मृति मंधाना को कप्तान बनाए जाने पर विराट कोहली ने कहा था, 'नमस्कार आरसीबी फैंस. यह आपकी जर्सी नंबर-18 यहां एक विशेष घोषणा करने आया है. एक दशक से आरसीबी का नेतृत्व करना मेरे करियर का काफी आनंददायी और यादगार समय रहा. एक कप्‍तान सिर्फ टीम का लीडर नहीं होता, वो ऐसा होता है जो अपनी टीम के लिए एक परंपरा बनाता है और पहले की विरासत को आगे लेकर चलने का काम करता है.'

'मंधाना को हासिल है दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फैंस का समर्थन'
उन्होंने आगे कहा था, 'टी20 लीग में अब एक और नंबर-18 का समय है कि वह आरसीबी टीम का नेतृत्‍व करे. हां, हम स्‍मृति मंधाना के बारे में ही बात कर रहे हैं. स्मृति आप अच्छे से जाओ. टी20 लीग में आपको दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम और सर्वश्रेष्ठ फैंस का समर्थन हासिल है.'

ये भी पढ़ेंः WPL से ICC के फाइनल में कैसे मिलेगा फायदा, पूर्व भारतीय दिग्गज ने बताई बड़ी वजह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़