कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को कोसा, कहा- सौदेबाजी से बनी सरकार ने...

कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा और कहा कि सौदेबाजी से बनी सरकार सौदेबाजी की भाषा बोल रही है. एमपी सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत शनिवार को एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रुपये की राशि को हस्तांतरित किया.

Written by - IANS | Last Updated : Jun 11, 2023, 02:29 PM IST
  • कमलनाथ ने शिवराज पर कसा तंज
  • कहा- सौदेबाजी कर रही है सरकार
कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को कोसा, कहा- सौदेबाजी से बनी सरकार ने...

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत शनिवार को एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रुपये की राशि को हस्तांतरित किया. साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने इस योजना के तहत आगामी वर्षों में तीन हजार रुपये तक करने का वादा किया. इस पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसा और कहा कि सौदेबाजी से बनी सरकार सौदेबाजी की भाषा बोल रही है.

लाड़ली बहना योजना पर कमलनाथ ने कसा तंज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना में एक-एक हजार रुपये की राशि हस्तांतरित करते हुए शनिवार को कहा कि, योजना में प्रति माह एक हजार रुपए की राशि देने के प्रावधान में संशोधन कर बहनों को क्रमश: बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा. आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में 1000 रुपए के स्थान पर क्रमश: 1250 रुपए, इसके बाद 1500 रुपए, फिर 1750 रुपए, फिर दो हजार रुपए और इसके बाद 2250 रुपए, 2500 रुपए और 2750 रुपए करते हुए राशि को तीन हजार रुपए तक बढ़ाया जाएगा.

इसी तरह योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की आयु न्यूनतम 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की जाएगी. इसी तरह बहनों को आने वाले पांच वर्ष में लखपति बनाते हुए लखपति क्लब में शामिल किया जाएगा. वर्तमान में 23 से 60 वर्ष की विवाहित बहनें योजना में पात्र हैं. बहनों की आय कम से कम 10 हजार रुपए मासिक होना चाहिए. स्व-सहायता समूहों और आर्थिक समृद्धि की योजनाओं से लाभान्वित करते हुए बहनों की जिंदगी में सुख और आनंद लाने का कार्य किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहनों को वे अपना परिवार मानते हैं.

कमलनाथ ने सरकार को बताया सौदागर
मुख्यमंत्री के इस ऐलान पर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, 'आदर, सम्मान और स्नेह की कभी बोली नहीं लगाई जाती. इसमें कोई मोल-भाव नहीं होता. यह हृदय और भावना के विषय हैं. लेकिन कल जिस तरह से लाडली बहना योजना में आपने रकम बढ़ाने के दावे किए वह किसी भाई का प्रेम नहीं बल्कि किसी सौदागर की सौदेबाजी लग रही थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह बोली लगाना मध्यप्रदेश की परंपरा नहीं. मध्य प्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है. हम दिल जोड़ते हैं, रिश्ते जोड़ते हैं, संबंध जोड़ते हैं. लेकिन आपका भी कोई कसूर नहीं है, सौदेबाजी की सरकार सौदेबाजी की भाषा ही बोल सकती है. आपका आत्मविश्वास हिल चुका है. प्रदेश की समस्त जनता और नारी शक्ति आपके झूठ को समझ चुकी है. सौ बार झूठ को दोहराने से वह सत्य नहीं हो सकता.'

उन्होंने कहा, इसलिए मध्य प्रदेश की बहनें सौदेबाजी की सरकार की सौदेबाजी की घोषणाओं पर विश्वास नहीं कर रही हैं. उन्हें पता है कि चार महीने बाद कांग्रेस सरकार बनेगी और उन्हें नारी सम्मान योजना में 1500 रुपए हर महीने और पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. बहनों के परिवारों को 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट हाफ मिलेगी. प्रदेश की नारी को समग्र सम्मान मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- WTC Final: शुभमन गिल के कैच आउट पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बोले- '...यह आउट नहीं है'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़