चेन्नई: विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सबसे बेहतरीन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने फ्रेंचाइजी के लिये 100 मैच पूरे कर लिये हैं. RCB के लिये 100 मैच खेलने वाले चहल तीसरे खिलाड़ी हैं.
जब से चहल कोहली की टीम के सदस्य बने हैं तब से उनकी गेंदबाजी में बहुत सुधार आया है. इससे पहले उन्हें मुंबई इंडियंस की ओर से 3 सीजन में केवल 1 मैच खेलने का मौका मिला था.
2014 से RCB के लिये खेल रहे हैं यजुवेंद्र चहल
यजुवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से 2014 से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. पहली बार चहल को 2011 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था लेकिन उन्हें आईपीएल डेब्यू करने का मौका 2013 में मिला. 3 सीजन में मुंबई का हिस्सा होने के बावजूद उन्हें केवल एक ही मुकाबला खेलने का मौका मिला था.
चहल ने लिखा इमोशनल मैसेज
यजुवेंद्र चहल ने कहा कि मैंने 2014 में शुरुआत की थी और मैं मुंबई इंडियंस से आया था. उस समय मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं RCB के लिए 100 मैच खेलूंगा. यह एक बहुत ही भावनात्मक यात्रा है. आरसीबी के लिए यह मेरा 100 वां मैच है और यह मेरे लिए बहुत भावनात्मक बात है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक फ्रेंचाइजी के लिए 100 मैच नहीं खेलूंगा.
ये भी पढ़ें- SRH vs RCB: हैदराबाद ने जीता टॉस, RCB की पहले बल्लेबाजी
RCB के लिये 100 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी
यजुवेंद्र चहल ने RCB के लिये 100 मैच पूरे कर लिये. विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के बाद वे तीसरे खिलाड़ी हैं जिसने बेंगलुरु के लिये 100 आईपीएल मैच खेले हैं. RCB के लिये विराट कोहली ने 194, एबी डीविलियर्स ने 143 मैच खेले हैं. हैदराबाद के खिलाफ चहल ने मैदान पर उतरते ही ये कामयाबी हासिल कर ली. 2011 और 2012 सीजन में चहल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.