लखनऊ: योगी सरकार ने UP रोडवेज में लम्बे समय से संविदा पर काम कर रहे ड्राइवरों और कंडक्टरों को स्थाई सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. ऐसे में यूपी रोडवेज (UP Roadways) में काम करने वाले इन कर्मचारियों के लिए यह बड़ी खबर है.
जानिए किन्हें मिलेगी स्थाई नौकरी
रोडवेज के 1468 कर्मचारी (roadways employees) जिन्हें सरकार नियमित करने जा रही है, ये अपनी सेवाएं यूपी रोडवेज (UP Roadways) को 22 सालों से दे रहे हैं. नियमितीकरण का लाभ उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जो दिसंबर 2000 तक नियुक्त हुए थे. ये सभी कर्मचारी लखनऊ के चारबाग (Charbagh) - कैसरबाग (Kaiserbagh) और अवध डिपो (Awadh depots) में काम कर रहे थे.
Jobs Update: UP सरकार दे रही है 58 हजार महिलाओं को रोजगार, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.
महिला कर्मचारियों को लाभ
नियमित होने वाले कर्मचारियों में कई महिला कंडक्टर (women conductors) भी शामिल हैं. वहीं इन्हें वेतन भी सरकार की ओर से लागू किए गए वेतन आयोग (Pay Commission) के तहत दिया जाएगा.
1997 में की गई थी संविदा की व्यवस्था (Contract arrangement started in 1997)
परिवहन निगम में एजेंसी के माध्यम से संविदा पर चालक रखने की व्यवस्था 1997 से शुरू की गई थी. जिसके बाद परिवहन निगम यह नियुक्तियां खुद करता है. ऐसे में योगी सरकार यूपी रोडवेज 1468 संविदा चालकों और परिचालकों को नये साल पर यह खास तोहफा देने जा रही है. करीब 22 साल से रोडवेज में सेवाएं दे रहे संविदा चालकों और परिचालकों को योगी सरकार नियमित करने जा रही है. नियमित होने वाले कर्मचारियों में 1200 संविदा ड्राइवर हैं जबकि 268 संविदा कंडक्टर शामिल हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234