नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अंदर काम करने वालों के लिए दीवाली से पहले इस साल की एक और बड़ी खुशखबरी आई है. केंद्र सरकार ने अपने अंदर काम करने वाले कर्मचारियों को दीवाली से पहले ही केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को DA Hike का तोहफा दे दिया है. अब सरकार कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है. 4 फीसदी DA Hike के साथ साथ केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाले वेरिएबल महंगाई भत्ते में भी इजाफा कर दिया है.
मिनिमम सैलरी वालों को मिलेगा फायदा
सितंबर की सैलरी में केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए 4 फीसदी महंगाई भत्तेऔर एरियर का फायदा मिला है. वहीं, अब केंद्र सरकार ने दूसरे कर्मचारियों यानी मिनिमम वेज इंप्लाईज को दिया जाने वाला वेरिएबल महंगाई भत्ता भी बढ़ाया है. श्रम मंत्रालय ने इसका ऐलान किया है. इसका फायदा 1 अक्टूबर 2022 से मिलेगा.
एग्रीकल्चर के कर्मचारियों का बढ़ा वेरिएबल महंगाई भत्ता
भारत सरकार के केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों (एग्रीकल्चर) के लिए वेरिएबल महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान किया है. अब इन केंद्रीय कर्मचारियों को हर महीने वेरिएबल महंगाई भत्ता बढ़कर मिलेगा. वेरिएबल में ये वृद्धि 1 अक्टूबर, 2022 से लागू होगी. इस वृद्धि से एग्रीकल्चर में काम करने वाले कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी होगी.
श्रम मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
जी बिजनस हिंदी में छपी खबर के अनुसार श्रम मंत्रालय के चीफ लेबर कमीश्नर की तरफ से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें वेरिएबल महंगाई भत्ते के बढ़ाने का ऐलान है. नोटिफिकेशन में लिखा है कि केंद्र सरकार के 19 जनवरी 2017 के नोटिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए श्रम मंत्रालय ने वेरिएबल महंगाई भत्ते में इजाफा किया है. इंडस्ट्रियल वर्कर्स के एवरेज कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में उछाल आया है. 30 जून 2022 तक इंडेक्स 357.65 से बढ़कर 365.76 अंक (बेस ईयर 2016-100) पर पहुंच गया है. इसमें 8.11 अकों की तेजी आई है. इसलिए 1 अक्टूबर से संशोधित वेरिएबल डियरनेस अलाउंस का भुगतान होगा.
यह भी पढ़ें: दीवाली के बाद महंगा होगा पेट्रोल-डीजल? प्रोडक्शन में होने जा रही रोजाना 20 लाख बैरल की कटौती
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.