नई दिल्ली: केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को जुलाई के महीने में बड़ी राहत दे सकती है. केंद्र सरकार जुलाई महीने में लंबे समय से रूका हुआ महंगाई भत्ता बहाल कर सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना महामारी के कारण देशभर के सरकारी कर्मचारियों का वेतन प्रभावित हुआ था. केंद्र सरकार ने कोरोना काल में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती का ऐलान किया था.


सरकार ने 1 जनवरी, 2020 और 1 जुलाई, 2020 को जारी की जाने वाली महंगाई भत्तों की किस्त पर रोक लगा दी थी. 


जुलाई में जारी होगा महंगाई भत्ता


केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुछ दिनों पहले यह बयान दिया था कि सरकार जुलाई महीने में सरकारी कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की बकाया किस्तें जारी कर सकती है. 



उन्होंने कहा था कि सरकार 1 जुलाई, 2021 को जारी की जाने वाली महंगाई भत्ते की किस्त के साथ बीते साल की दो बकाया किस्तें भी जारी कर दी जाएगी. सरकार के इस कदम से सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी. 


राज्य वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि यह तीनों किस्तें सातवें वेतन आयोग के तहत नई दरों पर जारी की जाएगी. 


यह भी पढ़िए: EPFO Update: अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल से पता करें अपने PF खाते का बैलेंस


मासिक वेतन में होगी बढ़ोत्तरी


एक बार केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बहाल हो जाने के बाद, सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों के वेतन में भारी वृद्धि होगी. 


इस वृद्धि का प्रमुख कारण महंगाई भत्ते की दर में होने वाली बढ़ोत्तरी है. जुलाई, 2021 में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगा.


फैमिली पेंशन में हुई बढ़ोत्तरी


केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले सरकारी पेंशनधारकों के लिए फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा को बढ़ाने की घोषणा की थी. 


केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा में लगभग ढाई गुना तक की बढ़ोत्तरी की है. 


अभी तक फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा 45,000 रुपये प्रति माह थी. अब इसे बढ़ाकर अब 1.25 लाख रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. 


यह भी पढ़िए: Flight Tickets: टिकट बुक करने पर मिलेगा 1000 रुपए का डिस्काउंट, जानिए क्या है ऑफर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.