नई दिल्ली: अधिकतर सरकारी अथवा प्राइवेट कर्मचारी प्रोविडेंट फंड में निवेश करते हैं. लेकिन बहुत से कर्मचारी ऐसे होते हैं, जिन्हें यह नहीं पता रहता है कि उनके PF खाते में कितना पैसा जमा है.
कर्मचारियों को राहत देने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नई सुविधा शुरू की है, इस सुविधा का लाभ उठाकर अब आप एक मिस्ड कॉल के जरिए अपने PF खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
क्या है मिस्ड कॉल से बैलेंस पता करने की प्रक्रिया
अब आप EPFO की मिस्ड कॉल सर्विस का लाभ उठाकर भी अपने PF खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. EPFO ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है कि कर्मचारी
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर कुछ सेकंड्स में अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं. अगर आपका मोबाइल नंबर आपके PF खाते से नहीं जुड़ा हुआ है, तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
Registered Mobile Number से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर सेकंड्स में जानें अपना पीएफ बैलेंस।#EPFO #SocialSecurity #HumHainNa #Pensioners pic.twitter.com/BrBPgkfpTw
— EPFO (@socialepfo) April 3, 2021
इसके अतिरिक्त कई अन्य तरीके भी हैं, जिनका लाभ उठाकर कर्मचारी अपने PF खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: Google Pay: डिजिटल ट्रांजैक्शन हुआ फेल, तो बैंक भरेगा जुर्माना
SMS के जरिए जानें अपने PF खाते का बैलेंस
आप EPFO की SMS सुविधा का लाभ उठाकर भी अपने PF खाते का बैलेंस जान सकते हैं.
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको 77382-99899 नंबर पर 'EPFOHO UAN' लिखकर SMS करना होगा.
SMS करते ही कुछ देर में आपके नंबर पर आपका UAN नंबर और PF खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी.
इन विकल्पों से भी जान सकते हैं अपना PF बैलेंस
EPFO खाताधारक https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login वेबसाइट पर अपने UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन कर सकते हैं.
लॉग इन करने के बाद आप वेबसाइट पर जाकर अपने PF खाते का बैलेंस जान सकते हैं.
आप 'उमंग' App के माध्यम से भी अपने PF खाते के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
'उमंग' App में जाकर आपको सबसे पहले EPFO के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद आपको 'Employee Centric Service' पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपने UAN नंबर के जरिए यहां पर लॉग इन करना होगा.
इसके बाद आप 'View Passbook' पर क्लिक करके आप अपने PF खाते का बैलेंस जान सकते हैं.
यह भी पढ़िए: Flight Tickets: टिकट बुक करने पर मिलेगा 1000 रुपए का डिस्काउंट, जानिए क्या है ऑफर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.