Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की समय सीमा खत्म होने वाली है. दिसंबर 2023 में, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार के मुफ्त अपडेट की समय सीमा बढ़ा दी थी. अब आधार कार्ड के मुफ्त अपडेट की अंतिम तिथि 14 मार्च है. वर्तमान में, कोई भी अपने आधार कार्ड को केवल myAadhaar पोर्टल पर मुफ्त में अपडेट कर सकता है. हालांकि यदि आप इसे ऑफलाइन अपडेट कराते हैं तो ₹50 शुल्क लिया जाता है.
UIDAI ने कहा, 'निवासियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर, इस सुविधा को 3 महीने यानी 15.12.2023 से 14.03.2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. तदनुसार, myAadhaar पोर्टल के माध्यम से दस्तावेज अपडेट की सुविधा निःशुल्क जारी रहेगी.'
आप क्या जानकारी अपडेट कर सकते हैं? (Aadhaar Card)
कोई भी अपना नाम, पता, फोटो और अन्य बदलाव UIDAI की वेबसाइट से 14 मार्च तक मुफ्त में अपडेट कर सकता है. यदि आप कॉमन सर्विसेज सेंटर (CSC) पर जाते हैं, तो आपकी आधार कार्ड की जानकारी को अपडेट करने के लिए ₹50 का शुल्क लिया जाएगा.
जानकारी ऑनलाइन कैसे अपडेट करें? (Aadhaar Card)
अपने आधार कार्ड पर जानकारी निःशुल्क अपडेट करने के लिए इन सरल स्टेप्स का पालन करें-
स्टेप 1: आधार नंबर का उपयोग करके https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें.
स्टेप 2: 'proceed to update address' विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 3: पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा गया वन-टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करें.
स्टेप 4: 'Document Update' चुनें और तब आपकी पहले से दर्ज जानकारी शो होगी.
स्टेप 5: अब जानकारी सत्यापित करें और अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6: ड्रॉपडाउन सूची से पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण दस्तावेज चुनें. एड्रेस प्रूफ अपलोड करें.
स्टेप 7: 'सबमिट' विकल्प पर क्लिक करें और दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 8: 14-अंकीय अपडेट अनुरोध संख्या (URN) जनरेट होने के बाद अपडेट अनुरोध स्वीकार किया जाएगा.
एड्रेस प्रूफ कैसे अपलोड करें? (Aadhaar Card)
स्टेप 1: UIDAI के आधिकारिक लिंक पर जाएं.
स्टेप 2: लॉग इन करें और 'Name/Gender/Date of Birth & Address Update' चुनें
स्टेप 3: 'Update Aadhaar Online' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: 'address' चुनें और आगे बढ़ने के लिए क्लिक करें.
स्टेप 5: स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.