नई दिल्ली: आधार कार्ड धारकों को लेकर UIDAI ने हाल ही में एक अपडेट जारी किया है. अब तक आप घर बैठे आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते थे. लेकिन अब आपको PVC आधार कार्ड ऑर्डर करना होगा.
आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं. किसी भी नागरिक के लिए पहचान पत्र का प्रमाण देने, बैंक में खाता खुलवाने, नया सिम लेने, निवेश या कारोबार करने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है.
कई जरूरी दस्तावेज लेने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. आधार कार्ड बनवाते समय कई बार आवेदक गलत जानकारी भर देते हैं. इसमें सुधार करने के लिए आपको UIDAI कई विकल्प प्रदान करता है.
ये सुविधाएं हुई बंद
UIDAI वेबसाइट पर आप आधार कार्ड में नाम, फोटो, पता वगैरह अपडेट कर सकते हैं. अभी तक आप घर बैठे ऑनलाइन अपना पट अपडेट कर सकते थे. लेकिन अब आप ऐसा नहीं का पाएंगे.
आप अब Address Validation Letter के माध्यम से अपना पता अपडेट कर सकते हैं. अब आप घर बैठे आधार कार्ड में पता नहीं अपडेट करा सकेंगे.
फिलहाल यह सुविधा अगले आदेश तक बंद कर दी गई है.
अब आप सिर्फ (https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf) में दिए गए डाक्यूमेंट्स के माध्यम से ही अपना पता अपडेट करा सकते हैं.
इस सुविधा के बंद होने से उन लोगों पर अधिक असर पड़ेगा. जो किराएदार के रूप में जीवन व्यतीत कर रहे हैं और उन्हें समय-समय पर अपना पता अपडेट कराना पड़ता है.
इसके अलावा UIDAI ने Aadhaar Card Reprintकी सुविधा में भी बदलाव किया है. अभी तक आप पुराना वाला लंबा चौड़ा आधार कार्ड रीप्रिंट करा सकते थे. अब आपको फिर से अपना आधार कार्ड रीप्रिंट करना है, तो अब आपको आधार कार्ड अपने घर पर ही मंगवाना पड़ेगा. अब आपको नए आधार कार्ड के रूप में PVC आधार कार्ड ही दिया जाएगा.
आपको इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अब 50 रुपये सर्विस शुल्क अदा करना पड़ेगा. PVC आधार कार्ड रखने में बहुत आसान है. यह एक ATM कार्ड की तरह दिखता है, इसे आप पर्स में भी रख सकते हैं.
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: आने वाली है नौवीं किस्त, ऐसे चेक करें किस्त का Status
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.