नई दिल्ली: अगर आप तले हुए पकवान पसंद करते हैं और आपको अपनी सेहत की भी चिंता होती है. तो आप Air Fryers को एक बेहतरीन विकल्प के रूप में अपना सकते हैं.
आप Air Fryers में अपने मनपसन्द पकवान जैसे समोसे, फ्रेंच फ्राइज, पकौड़े आदि 85 प्रतिशत तक कम तेल में बना सकते हैं.
बहुत से लोग हैं, जो तला हुई चीजें खाना चाहते हैं लेकिन अपनी हेल्थ को मेन्टेन करने के चक्कर में कुछ भी नहीं खा पाते हैं.
लेकिन अगर आपको बहुत कम तेल में बनी हुई ये फ्राइड चीजें खाने को मिल जाएं, तो आप इन चीजों को खाकर अपनी हेल्थ मेन्टेन कर सकते हैं.
इसलिए हम आज आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे Air Fryers के बारे में, जिन्हें आप 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
Havells Air Fryer
इस 1,230 वाट के Air Fryer में आप कुछ भी फ्राई, बेक, टोस्ट, रोस्ट, ग्रिल और रीहिट कर सकते हैं. आप इस Air Fryer में समोसा, पकौड़े और फ्रेंच फ्राइज जैसी चीजें 85 प्रतिशत तक कम तेल में बना सकते हैं.
इस Air Fryer में आपको 12 फ्राइंग मोड की सुविधा दी गई है. आप इस Air Fryer को मात्र 7,999 रुपये में घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं.
Juflix Oilless Fryer Oven
इस Air Fryer में आप बेहद ही कम तेल में कुछ फ्राई कर सकते हैं. इस Air Fryer में आपको 8 फ्राइंग मोड की सुविधा मिलती है.
इस Air Fryer की क्षमता 6.5 लीटर है. इस Air Fryer में आप पिज्जा, फ्रेंच फ्राइज, कॉर्नऔर चिकन आदि बेहद ही कम तेल में फ्राई क्र सकते हैं.
यह Air Fryer आप 9,990 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
Glen 2.8 LTR Rapid Fryer
अगर आप कम कैपेसिटी वाला Air Fryer ऑर्डर करना चाहते हैं, तो यह आप बेहद कम कीमत में इसे पा सकते हैं. आप इस Air Fryer में 80 प्रतिशत तक कम तेल में किसी भी चीज को फ्राई कर सकते हैं.
यह Air Fryer 1,300 वाट का है. आप यह Air Fryer मात्र 4,495 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
VARADA Max Air fryer
अगर आप बेहद कम कीमत में अच्छा Air fryer खरीदना चाहते हैं. यह Air fryer 6.5 लीटर कैपेसिटी का है. यह Air fryer 1800 वाट का है. आप बहुत ही कम तेल में इस Air fryer में किसी भी चीज को डीप फ्राई कर सकते हैं.
आप यह Air fryer मात्र 5,999 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: LPG की कीमतों में हो सकती है भारी बढ़ोत्तरी, 60 फीसदी तक बढ़ेंगे नेचुरल गैस के दाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.