Apple New Products: भारत में iPhone 16, Watch Series 10, AirPods 4 की कीमत कितनी होगी? चेक करें लेटेस्ट रेट

 Apple new products rate list: एप्पल ने कैलिफोर्निया में आयोजित अपने 'इट्स ग्लोटाइम' इवेंट के दौरान भारत में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Sep 10, 2024, 09:45 AM IST
  • AirPods 4: कीमत ₹12,900 होगी
  • 16 सितंबर को निःशुल्क सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा सकेगा
Apple New Products: भारत में iPhone 16, Watch Series 10, AirPods 4 की कीमत कितनी होगी? चेक करें लेटेस्ट रेट

Apple iPhone 16 Price:  एप्पल ने iPhone 16 सीरीज, Apple Watch Series 10 और Ultra 2 और नए AirPods सहित अपने नए प्रोडक्ट्स के भारत में रेट और वह कब से बाजार में उपलब्ध होंगे, इसकी घोषणा कर दी है.

Apple iPhone
iPhone 16: 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है.

iPhone 16 Plus: 128GB मॉडल की कीमत ₹89,900 से शुरू होती है.

iPhone 16 Pro: ₹119,900 से शुरू होती है.

iPhone 16 Pro Max: ₹144,900 से शुरू होती है.

iPhone 16 और 16 Plus अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं, जिनमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प हैं.

Apple Watch
Apple Watch Ultra 2: इसकी कीमत ₹89,900 से शुरू होगी और यह नेचुरल और ब्लैक टाइटेनियम में उपलब्ध है.

Apple Watch Series 10: इसकी कीमत ₹46,900 से शुरू होगी.

Apple Watch SE: इसकी कीमत ₹24,900 से शुरू होगी.

AirPods
AirPods 4: कीमत ₹12,900 होगी.

AirPods 4 एक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ: कीमत ₹17,900 होगी.

AirPods Pro 2: कीमत ₹24,900 होगी.

USB-C चार्जिंग के साथ AirPods Max: कीमत ₹59,900 होगी.

सॉफ्टवेयर और Accessories
iOS 18: 16 सितंबर को निःशुल्क सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा सकता है.

iPhone केस: मैगसेफ के साथ क्लियर केस और सिलिकॉन केस, प्रत्येक ₹4,900 में मिलेगा. मैगसेफ के साथ फाइनवोवन वॉलेट ₹5,900 में मिलेगा.

मैगसेफ चार्जर: 25W तक वायरलेस चार्जिंग के साथ Qi2-प्रमाणित चार्जर मिलेगा.

iCloud+: क्लाउड स्टोरेज प्लान ₹75 प्रति माह से शुरू होता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़