आर्मी स्कूल में निकली वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई

अगर आप टीचिंग फिल्ड में जॉब करना चाहते हैं और अपने लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जॉब से जुड़ी पूरी खबर के लिए नीचे पढ़ें.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 11, 2020, 06:04 PM IST
    • आवेदन की आखिरी तारीख 17 अगस्त, 2020
    • हिसार की आर्मी स्कूल में निकली वेकेंसी
आर्मी स्कूल में निकली वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई

हिसार: हरियाणा के हिसार में आर्मी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों व अन्य पदों पर भर्तियां जारी की गई है. अगर आप इन पदों में रुचि रखते हैं और जॉब से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरा करते हैं तो इन पदों पर जरूर आवेदन करें. 

पद का नाम
आर्मी पब्लिक स्कूल में टीचिंग व अन्य पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. जिनमें PGT, TGT और LDC वाले अप्‍लाई कर सकते हैं.

कुल पदों की संख्या
स्कूल में कुल 13 पदों पर वेकेंसी जारी की गई है. जिसमें
PGT: 01 पोस्ट
TGT: 10 पोस्ट
LDC: 01 पोस्ट
Robotic Trainer: 01 पोस्ट

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लेक्चरर के पदों पर जारी की भर्तियां.

शैक्षणिक योग्यता

विभिन्न पदों पर योग्यता अलग-अलग मांगी गई है.
PGT : PG और B.Ed. (न्‍यूनतम 50% मार्क के साथ)
TGT : PG और B.Ed या साइकोलॉजी में 50% मार्क. साथ ही वेलनस टीचर के तौर पर 3 साल का अनुभव. काउंसिलिंग में डिप्‍लोमा भी चाहिए.
LDC : ग्रेजुएट या 10 साल का क्‍लर्क का अनुभव. अकाउंटिंग की जानकारी.
Robotic trainer : कम्‍प्‍यूटर साइंस/IT Robotic/Electronic/Mechanical में BE या B.Tech 

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए फ्रेशर आवेदकों के लिए 40 साल से कम और अनुभवी आवेदकों के लिए 57 साल तक आयु सीमा तय की गई है.

तारीख
आवेदन की आखिरी तारीख 17 अगस्त, 2020 निर्धारित की गई है.

ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार (APS हिसार) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.apshisar.com/ पर जाकर आवेदन करें.

इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://www.apshisar.com/

ट्रेंडिंग न्यूज़