Asus ने लांच किया नया जेनबुक लैपटॉप, 63 घंटे है बैटरी बैकअप

Asus Laptop: ताइवान की टेक दिग्गज आसुस ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट कन्वर्टिबल लैपटॉप 'जेनबुक 14 फ्लिप ओएलईडी' की घोषणा की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 21, 2022, 06:42 PM IST
  • Asus Zenbook: इन फीचर्स से लैस है लैपटॉप
  • इस लैपटॉप में आपको मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
Asus ने लांच किया नया जेनबुक लैपटॉप, 63 घंटे है बैटरी बैकअप

नई दिल्ली: ताइवान की टेक दिग्गज आसुस ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट कन्वर्टिबल लैपटॉप 'जेनबुक 14 फ्लिप ओएलईडी' की घोषणा की.
प्रोडक्ट की कीमत 91,990 रुपये से शुरू होती है और यह ऑनलाइन (एएसयूएस ई-शॉप/अमेजन/फ्लिपकार्ट) और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

कंपनी को इस नए प्रोडक्ट से है बड़ी उम्मीद 

आसुस इंडिया के सिस्टम बिजनेस ग्रुप, कंज्यूमर और गेमिंग पीसी, बिजनेस हेड, अर्नोल्ड सु ने एक बयान में कहा, "हम आशावादी हैं कि उपभोक्ता उत्पादकता इस लैपटॉप के साथ नए आसमान को छूएगी क्योंकि उनके पास एक फीचर-लोडेड और हल्के डिजाइन तक पहुंच है. हम उपभोक्ताओं के लिए एक पूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में दृढ़ता से विश्वास करते हैं और हम आधुनिक दुनिया को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए नवाचार की घोषणा करना जारी रखेंगे."

इन फीचर्स से लैस है लैपटॉप

जेनबुक 14 फ्लिप ओएलईडी में 14-इंच 2.8के (2880ए-1800 पिक्सल) ओएलईडी एचडीआर 16:10 डिस्प्ले है, जिसमें 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 1,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो और 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट है. यह एक 'एज-टू-एज' पूर्ण-आकार, बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है जो 'कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में सभी स्थान' का उपयोग करता है.

इस लैपटॉप में आपको मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ

लैपटॉप एक एएमडी रायजन 9 5900एचएक्स प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 16 जीबी रैम और 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

कंपनी का दावा है कि जेनबुक 14 फ्लिप ओएलईडी सीरीज 63 घंटे की बैटरी से लैस है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह लंबी बैटरी लाइफ देती है, जो एक दिन के काम को पूरा करने के लिए पर्याप्त है. यह 100 वॉट टाइप-सी फास्ट-चार्जर के साथ आता है.

यह भी पढ़िए: Tata ने बेहद कम कीमत में लांच की ये ऑटोमैटिक कार, इसकी नई खूबियां कर देंगी हैरान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़