नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के असंगठित कर्मचारियों को बुढ़ापे में आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस योजना के तहत रजिस्टर्ड लाभार्थियों को 60 साल की आयु के बाद एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाएगी. 


लोगों के बीच लोकप्रिय हुई योजना


देश के नागरिकों के जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी.


कोई भी 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का भारतीय नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है. इस योजना के लिए आवेदन करना बहुय्त आसान है. 


कोरोना काल में भी जब लोगों को धन की कमी की समस्या से जूझना पड़ रहा था. इस काल में भी अटल पेंशन योजना के खाताधारकों की संख्या में इजाफा हुआ है. 



पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथारिटी (PFRDA)द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, फरवरी, 2020 से फरवरी, 2021 के बीच अटल पेंशन योजना के खाताधारकों की संख्या में ३० प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 


फरवरी, 2020 में इस योजना से 207.41 लाख लोग जुड़े हुए थे. साल 2021 के फरवरी महीने में इन खाताधारकों की संख्या बढ़कर 272.69 लाख हो गई है. 


यह आंकड़े दर्शाते हैं कि इस योजना कलो लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. 


यह भी पढ़िए: बैंकों पर लटक रही निजीकरण की तलवार, जानिए कौन से बैंक हैं सुरक्षित


कैसे उठाएं योजना का लाभ


देश का कोई भी 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी नागरिक अटल पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है.


इच्छुक लोग इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


आप 'Umang'एप के माध्यम से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


इस योजना के तहत आपको 60 साल की आयु के बाद अधिकतम 5,000 रुपये पेंशन प्रति माह प्रदान की जाती है. 


किसे कितनी मिलेगी पेंशन


अगर आप अटल पेंशन योजना में हर माह 42 रुपये जमा करते हैं, तो आपको 60 साल की आयु के बाद 1,000 रुपये मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी. 


वहीं अगर आप इस योजना में 210 रुपये हर माह जमा करते हैं, तो आपको 60 वर्ष की आयु के बाद 5,000 रुपये मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी.


यह भी पढ़िए: सरकार ने की नए बैंक खोलने की घोषणा, जानिए कैसे करेगा काम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.