नई दिल्ली: अगर आप कुत्ता पालने का शौक रखते हैं या फिर आने वाले वक्त में कुत्ता पालने की कोई प्लानिंग है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल अब आप अपने घरों में कुछ खतरनाक प्रजाति के कुत्ते नहीं पाल पाएंगे. इनमें पिटबुल और रॉटवीलर जैसी नस्लों के नाम शामिल हैं. दरअसल प्रशासन ने इन प्रजाति के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
पिटबुल और रॉटवीलर पालने पर लगी रोक
दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर में नगर निगम ने शहर में पिटबुल और रॉटवीलर पालने पर रोक लगा दी गई है. शनिवार को गाजियाबाद नगर निगम ने शहर में पिटबुल और रॉटवीलर जैसी आक्रामक 3 नस्लों के कुत्ते पालने पर रोक लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. साथ ही अन्य नस्लों के कुत्ते पालने वालों के लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं.
जुर्माने का भी नियम
इसके अलावा गाजियाबाद नगर निगम ने इन कुत्तों से संबंधित जुर्माने का नियम भी बनाया है. अगर आपने इन नस्लों के कुत्ते पाल रखे हैं और आप उनकी नसबंदी नहीं कराते हैं तो आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. जिन लोगों ने इन नस्लों के कुत्ते पाल रखे हैं. उन्हें 2 महीने के भीतर नसबंदी कराकर पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद उनसे 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.
पिछले कुछ दिनों में बढ़े थे कुत्तों के हमले
हाल ही में गाजियाबाद और इसके आस पास के इलाकों में पिटबुल और रॉटवीलर जैसे कुत्तों द्वारा लोगों पर हमले की काफी खबरें सामने आई थीं. जिसके बाद गाजियाबाद के पार्षदों ने इन कुत्तों को पालने पर रोक लगाने की मांग की थी. पार्षदों की इस मांग को कल गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा की मंजूरी दे दी.
यह भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर ऐसे बनता है डुप्लीकेट DL, जानें पूरा प्रॉसेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.