BHU के शोध में दावा, कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है नीम कंपोनेंट

कैंसर से इलाज को लेकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की एक टीम ने नया शोध किया है. इसमें दावा किया गया है कि नीम के पेड़ का कंपोनेंट कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 3, 2022, 06:03 PM IST
  • पारंपरिक औषधीय पेड़ है नीम
  • कुछ कैंसर के खिलाफ है प्रभावी
BHU के शोध में दावा, कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है नीम कंपोनेंट

नई दिल्लीः कैंसर से इलाज को लेकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की एक टीम ने नया शोध किया है. इसमें दावा किया गया है कि नीम के पेड़ का कंपोनेंट कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है.

अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुआ है शोध का निष्कर्ष
शोध दल ने टी-सेल लिंफोमा के खिलाफ निंबोलाइड (नीम के पेड़ का एक बायोएक्टिव घटक) की इन-व्रिटो और इन-विवो चिकित्सीय प्रभावकारिता की सूचना दी है. इसने हेमटोलॉजिकल विकृतियों के उपचार के लिए एक संभावित कैंसर विरोधी चिकित्सीय दवा के रूप में निंबोलाइड की उपयोगिता की पुरजोर वकालत की है.

बीएचयू के प्रवक्ता राजेश सिंह के मुताबिक, इस अध्ययन के नए निष्कर्ष एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल 'एनवायरनमेंटल टॉक्सिकोलॉजी' में दो भागों में प्रकाशित हुए हैं.

अध्ययन शोध छात्र प्रदीप कुमार जायसवारा ने शोधकर्ता विशाल कुमार गुप्ता, राजन कुमार तिवारी और शिव गोविंद रावत के साथ किया था, और इसे यूजीसी स्टार्ट-अप रिसर्च ग्रांट की तरफ से वित्त पोषित किया गया था.

पारंपरिक औषधीय पेड़ है नीम
शोधकर्ताओं ने कहा कि नीम एक पारंपरिक औषधीय पेड़ है, जिसके फूलों और पत्तियों का व्यापक रूप से एंटी-परजीवी, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी- सहित कई औषधीय गुणों के कारण कई बीमारियों के इलाज के लिए पारंपरिक दवा के रूप में उपयोग किया जाता है.

कुछ कैंसर के खिलाफ है प्रभावी
हाल ही में, नीम की पत्तियों और फूलों से पृथक एक बायोएक्टिव घटक, निंबोलाइड, और इसके औषधीय मूल्यों के पीछे महत्वपूर्ण अणुओं में से एक के रूप में पहचाना गया है. निंबोलाइड की ट्यूमर-विरोधी प्रभावकारिता का मूल्यांकन केवल कुछ कैंसर के खिलाफ किया गया है.

यह भी पढ़िएः 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.   

ट्रेंडिंग न्यूज़