बिहार टेक्निकल सर्विस आयोग (BTSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर निकाली वेकेंसी
बिहार टेक्निकल सर्विस आयोग (BTSC) में विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की गई है. अगर आपके पास होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक या यूनानी (Homeopathic, Ayurvedic, Unani) में डिग्री है तो यह एक सुनहरा मौका है.
पटना: बिहार टेक्निकल सर्विस आयोग (BTSC) ने कई पदों पर आवेदन निकाला है. अगर आपके पास होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक या यूनानी (Homeopathic, Ayurvedic, Unani) में डिग्री है तो 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
पद का नाम
आयोग ने मेडिकल ऑफिसर और फिजिशियन के पदों पर भर्तियां जारी की है.
कुल खाली पदों की संख्या
आयोग की तरफ से कुल 3,270 पदों पर आवेदन निकाला गया है.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक या यूनानी में बैचलर, मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल व अधिकतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है. आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के लिए अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है.
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 9,300 – 34,800/- रुपये सैलेरी के रूप में भुगतान किया जाएगा.
नौकरी लॉकेशन
चयनित उम्मीदवारों को जॉब बिहार में करना होगा.
राजस्थान हाईकोर्ट में जारी की गई बड़ी वेकेंसी, लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें.
आवेदन शुल्क
बिहार टेक्निकल सर्विस आयोग (BTSC) की तरफ से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और दूसरे राज्य के कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 200 रुपये जमा करने होंगे. इसके अलावा, बिहार के एससी और पीएच महिला कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 50 रुपये रुपये जमा करने होंगे. फीस पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या चालान के जरिये कर सकते हैं.
जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 29 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 28 अक्टूबर 2020
चयनित प्रक्रिया
इस पद के लिए कैंडिडेट का सलेक्शन एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस के आधार पर होगा.
इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लि इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://pariksha.nic.in
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234