जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट में विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की गई है. अगर आप इन पदों में रूचि रखते हैं और जॉब से जुड़ी जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं तो 1 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम
हाईकोर्ट में कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) और लिपिक (क्लर्क) पदों पर आवेदन जारी की गई है.
कुल पदों की संख्या
1760 पोस्टों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती में जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट 268 पोस्ट, क्लर्क ग्रेड II 08 पोस्ट, जूनियर असिस्टेंट 18 पोस्ट, क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) नॉन टीएसपी 1056 पोस्ट, क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) टीएसपी 61 पोस्ट, जूनियर असिस्टेंट 333 पोस्ट और जूनियर असिस्टेंट टीएसपी के 16 पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इन पोस्टों पर अप्लाई करने के लिए कम से कम ग्रेजुएट्स होना चाहिए और कंप्यूटर की जानकारी होना भी जरूरी है.
चयनित प्रक्रिया
सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की नियुक्ति राजस्थान उच्च न्यायालय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में की जाएंगी. इन पोस्टों के लिए रिटन एग्जाम और टाइपिंग टेस्ट कराया जाएगा. दोनों में पास कैंडिडेट का ही फाइनल सेलेक्शन होगा.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने SO के पदों पर जारी की वेकेंसी, लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए. आयुसीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
तारीख
आवेदन की आखिरी तारीख- 01 नवंबर 2020
एग्जामनेशन फीस जमा करने की आखिरी तिथि - 02 नवंबर 2020
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित हैं.
-राजस्थान के एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांगों को 350 रुपये फीस देनी होगी.
फीस का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा.
इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जूड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://hcraj.nic.in
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234