कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में फ्री प्रोग्राम में दाखिले का मौका, सिर्फ इतने होंगे एडमिशन

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने इतिहास में पहली बार प्री डिग्री फाउंडेशन पाठ्यक्रम शुरू किया है. यह बिल्कुल फ्री और पूरी तरह से वित्त पोषित है. इस पाठ्यक्रम की शुरुआत अक्टूबर 2022 से होगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 26, 2022, 09:18 PM IST
  • अक्टूबर से होगी इस पाठ्यक्रम की शुरुआत
  • दाखिले के लिए कठोर प्रक्रिया का पालन
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में फ्री प्रोग्राम में दाखिले का मौका, सिर्फ इतने होंगे एडमिशन

नई दिल्लीः कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने इतिहास में पहली बार प्री डिग्री फाउंडेशन पाठ्यक्रम शुरू किया है. यह बिल्कुल फ्री और पूरी तरह से वित्त पोषित है. इस पाठ्यक्रम की शुरुआत अक्टूबर 2022 से होगी. 

एक साल का है ये पाठ्यक्रम
ब्रिटेन के विश्व प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने कैम्पस में विविधता बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया है. विश्वविद्यालय ने सोमवार को घोषणा की कि नया ‘कैम्ब्रिज फाउंडेशन’ पाठ्यक्रम मुफ्त और पूरी तरह से वित्तपोषित है तथा इसका मकसद नए आवेदकों को मौका देना है. 

यह एक साल का और पूर्णकालिक आवासीय पाठ्यक्रम होगा तथा इसकी शुरुआत अक्टूबर 2022 में 52 छात्रों के साथ होगी. 

दाखिले के लिए कठोर प्रक्रिया का पालन
इसमें दाखिले के लिए कठोर प्रक्रिया का पालन करना होगा. कैम्ब्रिज में ‘फाउंडेशन ईयर कोर्स’ के निदेशक एलेक्स प्राइस ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ा दिन है. 

उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहला मौका है जब कैम्ब्रिज ने ‘प्री-डिग्री फाउंडेशन’ पाठ्यक्रम चलाया है और यह उन प्रतिभाशाली आवेदकों पर केंद्रित है जो यहां अध्ययन के लिए आवेदन करने पर विचार नहीं करते हैं. 

उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों की संख्या से पता चलता है कि यह प्रतिस्पर्धी है और इसके लिए उत्सुकता है.

इस प्रोग्राम के लिए 267 आवेदन आए हैं. यानी एक सीट के लिए लगभग पांच आवेदन. वहीं, यूनिवर्सिटी में अमूमन हर सीट के लिए छह आवेदन आते हैं. ये एक इनोवेटिव प्रोग्राम है. 

यह भी पढ़िएः Gold Price: सोने के दाम में बड़ी टूट, जानिए सोने का ताजा भाव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़