नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले पर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य होगा. मास्क न लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना लग सकता है. वहीं स्कूल बंद नहीं होंगे, लेकिन स्कूल के लिए एक्सपर्ट से बात करके SOP जारी होंगे. बैठक में टेस्टिंग को और बढ़ने पर हुई चर्चा है. इसके अलावा दिल्ली में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन करने पर फैसला लिया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर डीडीएमए ने मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग जारी है और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाए जा सकते हैं.
अभी क्या है कोरोना का स्थिति
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 26 फीसदी कोरोना के केस बढ़े हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 632 नए केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़िए- दिल्ली के जहांगीरपुरी में चला बुलडोजर, तो सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.