जानें बच्चों की कोरोना वैक्सीन के बारे में हर जानकारी, कौन सा है टीका और कैसे लगेगा?
अब बच्चों के अभिभावक जानना चाह रहे हैं कि बच्चों को टीका लगने वाली प्रक्रिया क्या होगी और रजिस्ट्रेश कैसे होगा. हम इसकी जानकारी देंगे और साथ ही बताएंगे बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के बारे में.
नई दिल्ली: 3 जनवरी से 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी कोरोना वायरस के टीके लगाए जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में यह घोषणा की थी. अब बच्चों के अभिभावक जानना चाह रहे हैं कि बच्चों को टीका लगने वाली प्रक्रिया क्या होगी और रजिस्ट्रेश कैसे होगा. हम इसकी जानकारी देंगे और साथ ही बताएंगे बच्चों को लगने वाली वैक्सीन के बारे में.
कौन सी वैक्सीन लगेगी
बच्चों के लिए जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को देश में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में बच्चों को यही वैक्सीन लगाई जा सकती है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को जाइकोव-डी नाम दिया गया है. यह डीएनए आधारित पहली स्वदेशी वैक्सीन है.
टीके की फार्माजेट तकनीक
इसे बिना सुई की मदद से फार्माजेट तकनीक से लगाया जाएगा. इससे साइड इफेक्ट के खतरे कम होते हैं. बिना सुई वाले इंजेक्शन में दवा भरी जाती है, फिर उसे एक मशीन में लगाकर बांह पर दिया जाता है. मशीन के बटन को क्लिक करने से टीका की दवा अंदर शरीर में पहुंच जाती है.
यह भी पढ़िए- 'दिग्विजय खान' रख लें अपना नाम, गोमांस खाने वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय
कोवैक्सीन भी लग सकती है
भारत बायोटेक की वैक्सीन 'कोवैक्सीन' को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से 12-18 वर्ष के बच्चों को लगाने की मंजूरी मिली है. वहीं, इससे कम उम्र के बच्चों के लिए इसके इस्तेमाल पर निर्णय होना बाकी है.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
बच्चों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पहले की तरह ही रहने की संभावना है क्योंकि प्रक्रिया संबंधी कोई नई जानकारी नहीं आई है.
रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया
-सबसे पहले cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाएं और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-आपके नंबर पर आपको एक वन टाइम पासवर्ड मिलेगा, जिसे ओटीपी बॉक्स में लिखें और वेरिफ़ाई लिखे आइकन पर क्लिक करें
- फिर रजिस्ट्रेशन का पन्ना नज़र आएगा
- यहाँ अपनी जानकारी लिखें और एक फ़ोटो आईडी भी साझा करें
-अगर आपको पहले से कोई बीमारी है जैसे- शुगर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा अन्य तो इसकी जानकारी दें
-रजिस्टर लिखे आइकन पर क्लिक करें.
-अब कम्प्यूटर स्क्रीन पर अपनी अकाउंट डिटेल नज़र आने लगेगी.
-इस पेज से आप अपनी अपॉइटमेंट डेट तय कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए- Uttarakhand Election: कांग्रेस हाईकमान से मिलने के बाद अब हरीश रावत ने सरेआम क्यों मांगी माफी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.