नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम युद्धस्तर पर जारी है. पहले चरण में देश के सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद दूसरे चरण में देश के 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. 


एक करोड़ से अधिक लोगों को लगा टीका


देश में 26 फरवरी, 2021 तक 1 करोड़ 34 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें से सभी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं, लेकिन कुछ लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाना बाकी है. 


भारत में चल रही कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव है. भारत देश के नागरिकों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के साथ-साथ विश्व के कई अन्य देशों में वैक्सीन सप्लाई कर रहा है. 



भारत ने बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बहरीन, ओमान, अफगानिस्तान, मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, बारबाडोस और डोमिनिका जैसे देशों में कोरोना वैक्सीन भेजी है. इनमें से कई देशों को भारत ने मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराई है. 


यह भी पढ़िए: Job Alert: 8 वीं पास के लिए शानदार मौका, जॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड में 2500 पदों पर भर्तियां



कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव में आगे उत्तर प्रदेश 


देश में कोरोना महामारी के आगमन के दौर में भी उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर काफी सतर्कता बरती गई. 


इसी का परिणाम रहा कि जब देश के अन्य राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे, उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले काफी कम थे. 


वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में भी उत्तर प्रदेश ने महामारी को लेकर सतर्क रहने का परिचय देते हुए काफी कम समय में एक बड़ी जनसंख्या तक वैक्सीन पहुंचाई है. 


26 फरवरी, 2021 तक उत्तर प्रदेश में 13 लाख 70 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी हैं. 


इसके बाद 26 फरवरी तक महाराष्ट्र में 11 लाख 42 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. जो कि कोरोना वैक्सीनेशन की रेस में दूसरे स्थान पर है. 


कांग्रेस शासित राज्यों में धीमी रही रफ्तार


पंजाब और राजस्थान में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए थे. इन राज्यों में संक्रमितों का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर गया था. 


कोरोना काल में इन राज्यों में भारी असतर्कता के मामले सामने आए थे. 


वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में इन राज्यों में सतर्कता का अभाव देखने को मिल रहा है. 



पंजाब में 26 फरवरी तक लगभग 1 लाख 81 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. जो कि अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है. 


वहीं राजस्थान में 26 फरवरी 9 लाख 50 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है.  


यह भी पढ़िए: CTET Result 2021: CBSE ने जारी किया CTET का रिजल्ट, जानिए कहां से करें डाउनलोड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.