नई दिल्ली: करीब साल भर बाद भारत (India) में क्रिकेट (Cricket) की वापसी होने वाली है. क्योंकि BCCI ने शेड्यूल जारी कर दिया है. करीब एक साल बाद एक बार फिर भारत के ग्राउंड्स में बल्लेबाजी के हिट्स और गेंदबाजों की फीरकी और स्विंग देखने को मिलेगी. इंग्लैंड के भारतीय दौरे को BCCI ने मंजूरी दे दी है.


इंग्लैंड के भारत दौरे को हरी झंडी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन क्रिकेट (Indian Cricket) फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है जहां बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड (England) के भारतीय दौरे को हरी झंडी दिखाते हुए तारीखों का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड (England) की टीम दो महिने के भारतीय दौरे पर जनवरी के आखिरी हफ्तों में भारत पहुंचेगी. इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैच, 5 टी-ट्वेंटी और 3 वनडे मैच खेलना हैं.



चेन्नई (Chennai) में पहले टेस्ट मैच के साथ ही दौरे की शुरूआत  होगी. इस पूरे दौरे के लिए चेन्नई (Chennai), अहमदाबाद (Ahmedabad) और पुणे (Pune) को मेजबानी का अवसर दिया गया है. पहले दोनों टेस्ट मैच जहां चेन्नई में खेले जाएंगे तो वहीं तीसरा और चौथा टेस्ट मैच नए नवेले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में खेला जाना है.


इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma के फैंस के लिए बड़ी खबर, जानिए अब क्या हुआ?


इस पूरे दौरे का शेड्यूल, देखिए


1 लाख 10 हजार क्षमता वाले इसी स्टोडियम में ही पांचों टी-ट्वेंटी (T-20) मुकाबले भी खेले जाएंगे, जबकि दौरे की समाप्ति तीन वनडे मैचों (One Day Matches) के साथ पुणे (Pune) में होगी. यहां आपका ये भी जानना जरूरी हो जाता है कि अहमदाबाद (Ahmedabad) के मोटेरा (Motera Stadium) में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच दुधिया रोशनी में गुलाबी गेंद के साथ खेला जाएगा. इस पूरे दौरे का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है.


पहला टेस्ट मैच- 5 से 9 फरवरी, 2021
दूसरा टेस्ट मैच- 13 से 17 फरवरी, 2021
तीसरा टेस्ट मैच- 24 से 28 फरवरी, 2021
चौथा टेस्ट मैंच- 4 से 8 मार्च, 2021


पहला और दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई (Chennai), में 5-9 फरवरी औैर 13-17 फरवरी के बीच खेला जाएगा, जबकि 24-28 फरवरी के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) में डे-नाइट टेस्ट मैच (Day-Night Test Match) होगा तो वहीं चौथा टेस्ट मैंच 4-8 मार्च के बीच इसी मैदान पर खेला जाएगा.


पहला टी-ट्वेटी मैच- 12 मार्च, 2021
दूसरा टी-ट्वेटी मैच- 14 मार्च, 2021
तीसरा टी-ट्वेटी मैच- 16 मार्च, 2021
चौथा टी-ट्वेटी मैच- 18 मार्च, 2021
पांचवां टी-ट्वेटी मैच- 20 मार्च, 2021


जबकि, लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट (Cricket) की शुरूआत टी-ट्वेटी (T-20) से होगी जहां पांचों टी-20 मैच 12, 14, 16, 18 और 20 मार्च को अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे.


पहला वनडे मैच- 23 मार्च, 2021
दूसरा वनडे मैच- 26 मार्च, 2021
तीसरा वनडे मैच- 28 मार्च, 2021


वहीं तीनों वनडे मैच 23, 26 और 28 मार्च को पुणे में खेले जाएंगे. क्रिकेट से जुड़ी इसी तरह की और भी अपडेट पाने के लिए जी हिन्दुस्तान के डीजिटल प्लेटफॉर्म्स पर हमारे साथ जुड़ना बिल्कुल भी ना भूलें.


इसे भी पढ़ें: मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने Bollywood के लिए गाने से इनकार किया


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234