नई दिल्ली: अगर आप नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए एक काफी अच्छी खबर है. लॉजिस्टिक क्षेत्र की कंपनी डेल्हीवेरी (Delhivery) ने हजारों की तादाद में योग्य उम्मीदवारों को नौकरी पर रखने का ऐलान किया है. डेल्हीवरी अपनी कंपनी का विस्तार करने जा रही है.
हजारों कर्मचारियों को नौकरी देगी डेल्हीवरी
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की कंपनी डेल्हीवेरी ने जल्द 75,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी देने की घोषणा की है. डेल्हीवरी कंपनी का कहना हैं कि उसकी अपनी पार्सल क्षमता 15 लाख शिपमेंट प्रतिदिन करने का प्लान तैयार किया गया है.
15 लाख तक बढ़ाएगी क्षमता
डेल्हीवरी अपनी कुरियर सेवा की क्षमता को प्रतिदिन के हिसाब से 15 लाख तक बढ़ाएगी. कंपनी ने इस बारे में कहा है कि डेल्हीवरी अपनी कुरियर सेवा की क्षमता को प्रतिदिन के हिसाब से 15 लाख तक बढ़ाएगी. इस बारे में कंपनी का कहना है कि 10 हजार से ज्यादा लोग डेल्हीवरी में इसके गोदाम और अंतिम ग्राहक तक सामान की आपूर्ति करने में फुल टाइम कर्मचारी होंगे.
कब शुरू होंगी भर्तियां
कंपनी का ने बताया है कि ये भर्तियां फेस्टिव सीजन के दौरान की जाएंगी. दरअसल फेस्टिव सीजन में कुरियर सेवा की डिमांड काफी अधिक बढ़ जाती है. बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी क्रेडिट सुइस के अनुसार ई-कॉमर्स बिजनेस के ग्रोथ, एक्सप्रेस पार्सल के कंसॉलिडेशन की वजह से डेल्हीवरी को आने वाले दिनों में जबरदस्त फायदा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Noida Twin Tower: आज दोपहर ढाई बजे गिराया जाएगा ट्विन टावर, इतनी देर तक बंद रहेगा नोएडा एक्सप्रेस-वे
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका, सरकार ने DA पर जारी किया ये अपडेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.