नई दिल्ली: आज के दौर में हर इंसान के लिए निवेश बहुत जरूरी चीज हो गई है. भले ही छोटा सा निवेश किया जाए और किसी भी क्षेत्र में किया जाए, मुनाफे का सौदा होता है. लोग सोने में निवेश करते हैं, प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं, म्यूचुयल फंड, शेयर बाजार और क्रिप्टो में निवेश करते हैं. वहीं अब लोगों के पास आईसीओ यानि इनिशियल कॉइन ऑफरिंग में भी निवेश का मौका है.
ब्लॉकचैन इन्वेस्टमेंट बैंक EGW Capital जल्द ही अपना Initial Coin Offering (ICO) लेकर क्रिप्टो बाजार में उतरेगी. कम्पनी आईसीओ के पहले फेज के जरिए 50-70 करोड़ रुपए रीटेल मार्केट से जुटाएगी, हालांकि पूरा आईसीओ लगभग 550 करोड़ रुपए तक का होगा जोकि 6-12 महीने में पूरा किया जायगा. पिछले कुछ समय से करोना महामारी के चलते आईसीओ को स्थगित किया गया था. कंपनी का आईसीओ निवेशकों को छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा कमाने का मौका देगा.
CoinCodex के मुताबिक ईजीडब्ल्यू का बाजार पूंजीकरण यानी की मार्केट कैप 7,900 करोड़ रुपए से अधिक है. ईजीडब्ल्यू टोकन का मूल्य इस समय 8 रुपये के लगभग है. माना जा रहा है आईसीओ 10 रुपये के मूल्य के आस पास आयेगा. कंपनी जल्द इसकी अधिकारिक जानकारी दे सकती है.
माना जा रहा है 'ईजीडब्ल्यू कैपिटल' निवेशकों को रिझाने के लिए भारी बोनस का भी ऐलान करने पर विचार कर रही है, इससे छोटे निवेशकों को अच्छा फायदा होगा. क्रिप्टो की दुनिया में आईसीओ करने वाली कम्पनी टोकन की हर खरीद पर 25-75% तक का बोनस देती है. यह बोनस आईसीओ के निवेशकों को ही दिया जाता है. कम्पनी अपने आईसीओ में रीटेल निवेशकों के अलावा बड़े विदेशी निवेशकों को भी निवेश करने का मौका देगी. कंपनी में पास पहले से ही दुबई स्तिथ निवेशक अपना प्रस्ताव दे चुके हैं. ईजीडब्ल्यू के टोकन भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो इक्स्चेंज WazirX पर भी लिस्ट होंगे. साथ में टोकन Gate.io पर भी लिस्ट किए जाएंगे.
बता दें कि ईजीडब्ल्यू कैपिटल ब्लॉकचैन इन्वेस्टमेंट बैंक चलाते हैं. साथ ही कम्पनी क्रिप्टो मार्केट मेकिंग के व्यापार करती है. कम्पनी ने मार्केट मेकिंग के बिजनेस में पिछले तीन माह में 78 करोड़ से ज़्यादा की बम्पर कमाई की है. साथ ही ईजीडब्ल्यू कैपिटल अपना खुद का स्टॉक टोकन एक्स्चेंज भी लाएगा जिसपर दुनिया की कोई भी कम्पनी लिस्ट हो सकेगी. इसके अलावा ईजीडब्ल्यू कैपिटल अपना खुद का क्रिप्टो आइलैंड 'लायका' भी लाएगी जो बेलीज के समुद्र में स्थापित होगा. Lyca की ई सिटिजनशिप जल्द ही दुनिया भर के लोगों के लिए खोली जाएगी. लोग उस आईलैंड पर रह सकेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.