सरकार ने दिया 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को झटका, पीएफ खाते पर सबसे कम ब्याज दर

ईपीएफओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीएफ डिपॉजिट पर 8.1 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद  ईपीएफओ सदस्यों के खाते में ब्याज को जमा कर दिया जाएगा.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 4, 2022, 12:03 PM IST
  • इपीएफओ खाते पर सबसे कम हुई ब्याज दर
  • एसएमएस के जरिए जान सकते हैं पीएफ खाते का बैलेंस
सरकार ने दिया 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को झटका, पीएफ खाते पर सबसे कम ब्याज दर

नई दिल्ली. ईपीएफ खाताधारकों (EPF) के लिए एक बुरी खबर है. अब आपको पीएफ के जमा पर कम ब्याज मिलेगा. दरअसल केंद्र सरकार ने ईपीएफओ के डिपॉजिट पर 8.1 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. 

अभी तक का सबसे कम ब्याज

ईपीएफओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीएफ डिपॉजिट पर 8.1 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद  ईपीएफओ सदस्यों के खाते में ब्याज को जमा कर दिया जाएगा. 

बता दें कि पीएफ खाते पर मिलने वाली यह अभी तक की सबसे कम ब्याज दर है. इससे पहले पीएफ पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था. कम ब्याज दर होने की वजह से इस साल दिसंबर में ही पीएफ का ब्याज खाते में क्रेडिट किया जा सकता है. 

ऐसे चेक करें पीएफ खाते का स्टेटस

अपने पीएफ खाते का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं. फिर आवर सर्विसेज के ड्रॉपडाउन से फॉर एम्पलॉइज का ऑप्शन सेलेक्ट करें. इसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें. अब यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें. पीएफ अकाउंट चुनें और उसे खोलते ही आपको बैलेंस दिख जाएगा. 

वेबसाइट के अलावा आप एसएमएस के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. एसएमएस के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए 7738299899 पर 'EPFOHO UAN ENG' टाइप कर मैसेज भेज दें. आपको रिप्लाई में बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा उमंग ऐप के जरिए भी आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price: सोने की कीमतों में गिरावट जारी, ऑल टाइम हाई रेट से 7900 रुपये सस्ता हुआ सोना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़