Facebook देगा बड़ी सुविधा, फर्जी अकाउंट और मैसेज से मिलेगा छुटकारा

अब फेसबुक अपने मैसेजिंग एप मैसेंजर में कुछ बदलाव करने जा रहा है. इससे यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 12, 2021, 02:11 PM IST
  • ज्यादा से ज्यादा अकाउंट कर सकते हैं डिलीट
  • बिना कोई एप डाउनलोड किये इंस्टाग्राम से कर सकते हैं चैट
Facebook देगा बड़ी सुविधा, फर्जी अकाउंट और मैसेज से मिलेगा छुटकारा

नई दिल्ली: फेसबुक (facebook) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिये बड़ी खबर है. फेसबुक अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने जा रहा है. कई बार हम देखते हैं कि कुछ गैरजरूरी मैसेज हमें तंग करते हैं. कई ऐसे ग्रुप होते हैं जिनसे फर्जी और धोखधड़ी भरे मैसेज किया जाता है. अब फेसबुक अपने मैसेजिंग एप मैसेंजर में कुछ बदलाव करने जा रहा है. इससे यूजर्स को बड़ी सहूलियत मिलेगी. 

ज्यादा से ज्यादा अकाउंट कर सकते हैं डिलीट 

आपको बता दें कि फेसबुक अपने ग्राहकों को आसानी से संदेहास्पद अकाउंट को डिलीट करने का मौका देने जा रहा है. मैसेंजर को प्रयोग करने वाले लोग आसानी से डाउटफुल अकाउंट को एक बार में ब्लॉक कर सकते हैं. कम्पनी की ओर से कहा गया है कि फेसबुक अभद्र और अश्लील मैसेज करने वाले अकाउंट को रिपोर्ट करने के आसान तरीके विकसित कर रही है. 

ये सुविधा जल्द ही यूजर्स के लिये उपलब्ध होगी. इसके माध्यम से फर्जी और धोखाधड़ी भरे कंटेंट पर रोक लगेगी.  

बिना कोई एप डाउनलोड किये इंस्टाग्राम से कर सकते हैं चैट

कम्पनी को ओक से कहा गया है कि फेसबुक अब इस तकनीक पर भी काम कर रही है कि बिना कोई नया एप डाउनलोड किये लोग इंस्टाग्राम की मदद से मैसेंजर के दोस्तों से बातचीत कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- शराबी ने पुलिस वाले से मांगा आसमान का तारा, मिला शानदार जवाब, देखें वीडियो

आजकल धोखाधड़ी (fraud) की वारदातें जितनी तेजी से बढ़ रही हैं, उससे फेसबुक भी अछूता नहीं है. अब फेसबुक को हथियार बनाकर जालसाज लोगों को झांसे में ले रहे हैं और उगाही का हथकंडा अपना रहे हैं. इस धोखाधड़ी से बचाने भी फेसबुक की जिम्मेदारी है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस (delhi police) के डीसीपी साइबर क्राइम (cybercrime) ने इस बारे में एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में कहा गया है कि फेसबुक पर आपकी फेक प्रोफाइल बना कर आपके मित्रों से पैसे मांगने वाले फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं. 

पुलिस कंप्लेंट के साथ-साथ आप खुद उस फेक प्रोफाइल को फेसबुक के नीचे दिए गए लिंक पर रिपोर्ट कर सकते हैं: facebook.com/help/contact/1…ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट भी लगाया गया था  जिसमें पैसे मांगने वाला व्यक्ति फोन पे, गूगल पे, पेटीएम और नेट बैंकिंग का हवाला देते हुए पैसे मांग रहा है. यह व्यक्ति ऑनलाइन ट्रांसफर की बात कर रहा है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़