Recharge Offer: इन Prepaid Recharge के साथ पाइए Amazon Prime और Hotstar का Subscription मुफ्त
कई मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अपने ग्राहकों को प्रीपेड रिचार्ज के साथ विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म का Free Subscription प्रदान कर रही हैं.
नई दिल्ली: विश्व भर में फैली कोरोना महामारी ने हमें मनोरंजन के नए साधनों की ओर रुख करने पर मजबूर किया है. सिनेमा घरों के बंद होने के बाद अब कई फिल्में भी विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म पर लांच की जा रही है. अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए कई मोबाइल नेटवर्क कंपनियां प्रीपेड रिचार्ज के साथ ही विभिन्न OTT प्लेटफॉर्म का Subscription फ्री में दे रही हैं.
Jio Recharge Offer
Jio अपने ग्राहकों को 401 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज के साथ VIP HostStar का Free Subscription प्रदान करता है. इस प्लान के साथ ग्राहक को प्रतिदिन 3 GB डेटा दिया जाता है. इसके साथ ही किसी भी मोबाइल पर फ्री कालिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी प्रदान की जाती है.
VIP HostStar का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अपने फोन में My Jio एप डाउनलोड करनी होगी और उसके माध्यम से VIP HostStar का Free Subscription एक्टिवेट करना होगा.
यह भी पढ़िए: Petrol Price: लगातार आठवें दिन बढ़े डीजल-पेट्रोल के दाम, कीमत पहुंची 100 के पार
VI Recharge Offer
VI अपने ग्राहकों को 405 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ 90 GB फ्री डेटा, किसी भी नेटवर्क पर फ्री कालिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा प्रदान करता है. इस प्लान के साथ VI के ग्राहकों को एक साल के लिए ZEE5 का Free Subscription भी मिलता है. इस प्लान की वैधता 28 दिन की है.
Airtel Recharge Offer
Airtel अपने ग्राहकों को 349 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज के साथ प्रतिदिन 2 GB डेटा प्रदान करता है. इसके अलावा इस प्लान के तहत ग्राहक को किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री कालिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा प्रदान की जाती है. इस प्लान के साथ Airtel अपने ग्राहकों को Amazon Prime का Free Subscription भी प्रदान करता है. इस बात का ध्यान रखें कि यह Free Subscription प्लान की वैधता तक ही वैध रहेगा.
यह भी पढ़िए: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में शिक्षकों के पदों पर वेकेंसी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.