नई दिल्ली: नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे ग्राहकों को Volkswagen अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर खास ऑफर प्रदान कर रहा है.
इन कारों की खरीद पर 1.78 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. यह ऑफर मार्च, 2021 तक ही वैलिड है.
किन कारों पर मिल रहा है ऑफर
Volkswagen Vento
सेडान कार की रेंज में एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में उपलब्ध Volkswagen Vento एक जर्मन कार है. इस कार की कीमत 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) से शुरू होती है.
इस कार की अधिकतम कीमत 13.68 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) रुपये तक जाती है. यह कार अभी चार वैरिएंट में उपलब्ध है- ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन, हाईलाइन और हाईलाइन प्लस.
इस कार के हाईलाइन प्लस ट्रिम मॉडल पर आपको 69,000 रुपये की छूट प्रदान की जा रही है. जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन (MT)वर्जन पर 1.38 लाख रुपये का भारी डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है.
Vento के इस वर्जन पर आप 40,000 रूपये तक की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं. '
Volkswagen Vento TSI पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इस कार में एक लीटर, तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो कि 110 PS मैक्स पावर और 175 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
यह कार सिक्स-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है.
इसके अलावा अगर आप इस कार के सस्ता वैरिएंट खरीदते हैं, तो आपको थोड़ा कम पॉवरफुल MPI इंजन मिलेगा. इस इंजन के साथ आपको पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स प्रदान किया जाता है.
यह भी पढ़िए: NEET PG 2021: नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के पास एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका
Volkswagen Polo
Volkswagen पोलो की शुरूआती कीमत 6.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो कि 9.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) की अधिकतम राशि तक जाती है.
यह कार अभी भारतीय बाजार में चार विकल्पों ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन, हाईलाइन प्लस और जीटी वर्जन में उपलब्ध है.
कंपनी इस कार के MPI और TSI वैरिएंट पर 50,000 रुपये तक की छूट प्रदान की जा रही है. इस कार के MPI वर्जन पर ग्राहक को 52,000 रूपये तक की छूट प्रदान की जार रही है.
जबकि इस कार के TSI वर्जन पर ग्राहक को 52,000 रुपये तक की छूट प्रदान की जा रही है.
यह भी पढ़िए: JEE Main Result 2021 : जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.