10+ GK Trending Quiz Questions: जनरल नॉलेज हर किसी के लिए जरूरी है. वहीं, लोग भी अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. दरअसल, देश विदेश में बड़े से बड़े एग्जामों में भी सामान्य ज्ञान के सवाल पूछ लिए जाते हैं. ऐसे में आपको करंट अफेयर्स व हिस्ट्री से जुड़ी जानकारी होनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम आपके लिए एक 10 सवालों का क्विज लेकर आए हैं. क्विज के प्रश्नों की खास बात ये होती है, इसके उत्तर अतरंगी होते हैं. आइए हम आपसे कुछ ऐसे ही सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी नॉलेज में इजाफा करेंगे.


GK के 10 सवाल


1. सवाल: विश्व का सबसे बड़ा जानवर कौन सा है?
जवाब- लगभग 33 हाथियों का वजन, लंबाई 98 फीट, दुनिया का सबसे बड़ा जानवर अंटार्कटिक ब्लू व्हेल है, जिसका वजन 400,000 पाउंड होता है.


2. सवाल: पेट में गैस बनने पर कौन सा फल खाना चाहिए?
जवाब- केला, अंगूर, नारियल पानी, तरबूज जैसे फल गैस की समस्या कम कर सकते हैं.


3. सवाल: भारत का वो कौन सा राज्य है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
जवाब- आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) इस समय भारत का वो राज्य है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है.


4. सवाल: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है?
जवाब- सब्जियों की रानी मिर्च को कहा जाता है.


5. सवाल: भारत के किस शहर को गुलाबों का शहर कहा जाता है?
जवाब- चंडीगढ़ को गुलाबों का शहर कहा जाता है.


ये भी पढ़ें- Bharat Bandh tomorrow: क्या 21 अगस्त को स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे? घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें बड़ा अपडेट


6. सवाल: नसों की ताकत के लिए कौन सा फल खाएं?
जवाब- जामुन, स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी और क्रैनबेरी नसों को फायदा पहुंचा सकते हैं.


7. सवाल: गुलाब किस देश का राष्ट्रीय फूल है?
जवाब- अमेरिका का राष्ट्रीय फूल गुलाब है.


8. सवाल: दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है ?
जवाब- चीन में यूट्यूब बैन है.


9. सवाल: शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
जवाब- शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.


10. सवाल: लड़कियों को पिंक कलर क्यों पसंद होता है?
जवाब- देखिए पहली बात तो ये कि पिंक कलर लड़कियों का फेवरेट कलर बनाया गया है. 20वीं शताब्दी की शुरुआत में दुकानदारों ने कपड़ों और खिलौनों को बेचने के लिए उन्हें लिंग से जोड़कर, रंगों के हिसाब से बेचना शुरू कर दिया था. इस दौरान बल्कि लड़कों के लिए पिंक कलर यूज किया जाता था और लड़कियों के लिए ब्लू. लेकिन अब लड़कों का फेवरेट ब्लू माना जाता है और लड़कियों का पिंक. दरअसल, गुलाबी को लड़कियों का रंग बनाने के पीछे दो मशहूर पेंटिंग्स का हाथ है. द बॉय और पिंकी के नाम से ये दो पेंटिंग्स हैं. इनमें एक लड़के ने नीले रंग के कपड़े पहने थे और लड़की ने गुलाबी रंग के कपड़े पहने थे. इसके बाद से लड़कियों के फेवरेट कलर को पिंक माने जाने लगा.


ये भी पढ़ें- 10+ GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत का पहले ही पता चल जाता है?


ये भी पढ़ें- Income Tax Refunds: महीने बाद भी नहीं आया रिफंड? यहां जानें वजह और स्टेटस