10+ GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत का पहले ही पता चल जाता है?

10+ GK Quiz Questions: देश विदेश में UPSC जैसी बड़ी परीक्षाओं में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछ लिए जाते हैं तो ऐसे में अगर आपकी GK अच्छी होगी तो इसके कई सारे फायदे आपको आपके जीवन में मिलेंगे.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Aug 20, 2024, 03:46 PM IST
  • वो कौन सा जानवर पानी पीते ही मर जाता है?
  • किस देश में अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
10+ GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत का पहले ही पता चल जाता है?

10+ GK Trending Quiz Questions: हर किसी को जागरूक रहने के लिए कहा जाता है, क्योंकि जागरूक इंसान अपने विवेक से किसी भी पीछे छोड़ सकता है और जागरुकता तब बढ़ती है, जब आप ज्यादा पढ़ते हैं और करंट अफेयर्स पर ध्यान देते हैं. बच्चा हो या कोई बड़ा व्यक्ति हर किसी के लिए सामान्य ज्ञान जरूरी है. आज इसलिए हम आपके लिए 10 सवाल लेकर आए हैं, जिनके आपको जवाब तलाशने होंगे.

देश विदेश में UPSC जैसी बड़ी परीक्षाओं में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछ लिए जाते हैं तो ऐसे में अगर आपकी GK अच्छी होगी तो इसके कई सारे फायदे आपको आपके जीवन में मिलेंगे.

GK क्विज के 10 सवाल-जवाब (GK Trending Quiz Questions)

GK क्विज के रूप में हम GK और सामान्य जागरूकता के कई सवालों के जवाब तलाशेंगे और नॉलेज को बढ़ाएंगे.

1. सवाल:  ऐसी कौन सी चीज है जो रौशनी में आपके साथ रहती है लेकिन अंधेरे में नहीं?
जवाब- परछाई

2. सवाल: वो कौन सा जानवर पानी पीते ही मर जाता है?
जवाब- कंगारू चूहा, उत्‍तरी अमेरिका के रेगिस्‍तानी में पाया जाता है. यह पानी नहीं पी सकता.

3. सवाल: एक लड़की 1950 में पैदा हुई और 1951 में मर गई, मरते वक्त उसकी उम्र 20 साल थी बताओ कैसे?
जवाब- लड़की जहां पैदा हुई, उस अस्पताल के कमरे का नंबर 1950 था.

4. सवाल:  किस जानवर की जीभ काली होती है?
जवाब- जिराफ की जीभ काली होती है.

5. सवाल: बीबी का मकबरा कहां स्थित है?
जवाब- बीबी का मकबरा औरंगाबाद में बना हुआ है.

6. सवाल: किस देश में अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
जवाब- अफगान‍िस्‍तान

7. सवाल:  किसान का सबसे बड़ा हेल्पर कौन है?
जवाब- केंचुआ, किसानों का सबसे बड़ा मददगार कहा जाता है.

8. सवाल: भारत के किस राज्य को 'चीनी का कटोरा' कहते हैं?
जवाब- भारत के उत्तर प्रदेश राज्य को चीनी का कटोरा कहा जाता है.

9. सवाल: महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित 5 शहर
जवाब- अबू धाबी, अजमान, दोहा, दुबई, ताइपेई

10. सवाल: वो कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत के बारे में पहले ही पता चल जाता है?
जवाब- बिच्छू, वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसे पहले ही अपनी मौत के बारे में पता चल जाता है.

ये भी पढ़ें- Bharat Bandh on 21 August: कल क्यों रहेगा भारत बंद? जानें- किसने किया आह्वान और अन्य सभी जानकारी

ये भी पढ़ें- Gas Cylinder Scheme: मात्र 450 रुपये में मिल रहा सिलेंडर, महिलाएं ऐसे करें आवेदन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़