नई दिल्लीः Gold Price: अक्षय तृतीया से पहले सोने की चमक और बढ़ गई है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी की खरीदारी शुभ होती है. ऐसे में 3 मई को मनाए जाने वाले इस पर्व से पहले जानिए सोने का ताजा भावः
दिल्ली सर्राफा बाजार में महंगा हुआ सोना
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 605 रुपये की तेजी के साथ 51,627 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमतों में भी हुआ इजाफा
वहीं, चांदी भी 1,596 रुपये की तेजी के साथ 65,207 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 63,611 रुपये प्रति किलोग्राम था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोना 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया."
वैश्विक बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर जबकि चांदी 23.49 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही.
MCX में 368 रुपये बढ़े सोने के दाम
वहीं, हाजिर मांग में तेजी के साथ सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में भी सोना शुक्रवार को 368 रुपये मजबूत होकर 51,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून की डिलिवरी के लिए सोना 368 रुपये यानी 0.72 प्रतिशत बढ़कर 51,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
इसमें 13,439 लॉट के लिये कारोबार हुआ. विश्लेषकों के अनुसार प्रतिभागियों के सौदा बढ़ाये जाने से सोने के वायदा भाव में तेजी रही.
चांदी के वायदा भाव में भी आई तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों के अपना सौदा बढ़ाने से चांदी का वायदा भाव भी शुक्रवार को 663 रुपये की तेजी के साथ 64,580 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. MCX में मई में डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 663 रुपये यानी 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,580 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
इसमें 1,411 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 23.54 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी.
यह भी पढ़िएः दिल्ली में एक दिन से भी कम कोयले का स्टॉक बचा, मेट्रो हो सकती है ठप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.