राम भक्तों के लिए एक और खुशखबरी, `ट्रेन से बोलो जय श्री राम`
महाकाल एक्सप्रेस के बाद अब इंडियन रेलवे भगवान राम के भक्तों को रामायण एक्सप्रेस की सौगात देने जा रहा है. रामायण एक्सप्रेस की यात्रा 28 मार्च से शुरू होगी. ट्रेन 17 दिनों में भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी. अहम बात ये है कि IRCTC ने अपने टूर पैकेज में नेपाल और श्रीलंका में भी भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों को भी शामिल किया है.
नई दिल्ली: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भक्तों के लिए खुशखबरी है. अब राम भक्तों को एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है. अयोध्या से जनकपुर तक, चित्रकूट से रामेश्वरम तक ट्रेन से जय श्रीराम का नारा गूंजने वाला है. ये सौगात भारतीय रेल देने जा रही है.
राम भक्तों के लिए रेलवे की सौगात
राम भक्तों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने जा रही हैं. बस 28 मार्च का इंतजार है, फिर रामभक्तों की मुराद पूरी हो जाएगी. रामभक्तों के लिए इंडियन रेलवे 28 मार्च से रामायण एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है. जो सिर्फ देश ही नहीं, नेपाल और श्रीलंका तक भगवान राम से जुड़े तीर्थों के दर्शन कराएगी.
ट्रेन से बोलो जय श्री राम
रामायण एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इसमें गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से भी लोग सफर शुरू कर सकेंगे. ट्रेन अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन कराएगी तो वहीं नंदीग्राम में भरत मंदिर, बिहार में सीतामढ़ी, नेपाल में सीता माता मंदिर, जनकपुर, वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम के साथ श्रृंगवेरपुर में श्रृंगी ऋषि मंदिर चित्रकूट में रामघाट सती अनुसूया मंदिर, नासिक में पंचवटी तो हंपी में अंजना दृश्य और रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर के दर्शन कराएगी.
तीर्थ यात्रियों के लिए रामायण एक्सप्रेस का सफर 17 दिन का होगा. ट्रेन में 10 कोच होंगे जिसमें 5 स्लीपर और 5 थर्ड एसी के कोच होंगे. सभी कोच आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे.
रोजाना 1000 से 1500 रुपये करने होंगे खर्च
इसके लिए भक्तों को स्लीपर क्लास में रोज़ाना 1000 रुपये और एसी थर्ड के लिए रोजाना 1500 रुपये खर्च करने होंगे. मुसाफिरों को ट्रेन में सफर के अलावा रोड ट्रांसपोर्ट की सेवा भी मिलेगी. इसके अलावा होटल में सुबह-शाम चाय नाश्ता और दोहपर और रात के खाने का भी इंतजाम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: "काशी महाकाल एक्सप्रेस" से कीजिए तीन ज्योतिर्लिंग के दर्शन, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी
रामायण सर्किट के तहत श्रीलंका की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्री चेन्नई से 11 अप्रैल को रामायण एक्सप्रेस टूरिस्ट ट्रेन की यात्रा के बाद श्रीलंकाई एयरलाइंस से कोलंबो तक की यात्रा कर सकेंगे. लेकिन इसके लिए राम भक्तों को अलग से करीब 37800 रुपये खर्च करने होंगे. श्रीलंका के दौरे के पैकेज में यात्रियों को कोलंबो, कैंडी, नुवारा, एलिया और निगांबो में मौजूद सीता माता मंदिर, अशोक वाटिका, विभीषण टेंपल और शिव टेंपल घूमने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: महाकाल की 'सीट' पर सियासत क्यों? ओवैसी Vs भाजपा