आर्थिक संकट से जूझ रही एयर इंडिया में कर्मियों के लिए खुशखबरी, यहां जानिए
आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के कर्मियों के लिए राहत की खबर है. दरअसल कंपनी की ओर से कहा गया है कि उनके किसी कर्मी पर नौकरी का संकट नहीं है.
नई दिल्लीः महामारी अपने साथ अकेले नहीं आती, बल्कि कई तरह के संकट लेकर आती है. हर तरह के संकट का मिला-जुला असर आर्थिक मोर्चे पर दिखता है. कोरोना काल के दौरान ऐसे कई उद्योग-धंधे व व्यापार ठप हो गए जो खुदरा तौर पर चलते थे. इसके साथ ही नौकरियों पर भी संकट रहा है. देश की विमानन कंपनियां भी इससे अछूती नहीं रही हैं.
राहत की खबर
कोरोना के चलते तमाम सेक्टरों पर संकट के बादल छाए हैं. एयरलाइन कंपनियां भी अपने कर्मचारियों की संख्या और सैलरी में कटौती कर रही हैं. इस मामले में आर्थिक संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के कर्मियों के लिए राहत की खबर है. दरअसल कंपनी की ओर से कहा गया है कि उनके किसी कर्मी पर नौकरी का संकट नहीं है.
इंडिगो हटाएगी 10 फीसदी कर्मी
दरअसल, एअर इंडिया ने कहा कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों को हटाने वाली अन्य एअरलाइनों की तरह इसके किसी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी. इसके पहले इंडिगो ने कहा था कि वह अपने 10 फीसदी कर्मियों को हटाएगी. कंपनी ने इसकी वजह कोरोना के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट को बताया था.
लेकिन, भत्तों पर करना होगा समझौता
हालांकि ऐसा भी नहीं है कि एयर इंडिया के कर्मियों को किसी तरह का घाटा नहीं होगा, बल्कि उन्हें अपने भत्तों के साथ कुछ समझौता करना होगा. एयर इंडिया ने 25 हजार से अधिक मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों के भत्तों में 50 फीसदी तक की कटौती की घोषणा की है.
हालांकि किसी भी श्रेणी के कर्मचारी के मूल वेतन, महंगाई भत्ता और एचआरए में कोई कटौती नहीं की जाएगी. चालक दल के सदस्यों को उड़ान के घंटों के आधार पर भुगतान किया जाएगा.
अब स्पाइस जेट भी भरेगी अमेरिका तक उड़ान, यात्रियों को होगी सहूलियत
भारत के समर्थन में चीन के खिलाफ अमेरिका में पास हुआ बिल