Google ने बंद की यह फ्री सर्विस, सुविधा का लाभ उठाने के लिए अब चुकाने होंगे पैसे

अभी तक आप मुफ्त में Google Drive या Google Photos में मुफ्त में फोटो स्टोर कर सकते थे. अब आपको इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए शुल्क चुकाना पड़ेगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 10, 2021, 05:36 PM IST
  • अब Cloud Storage के इस्तेमाल के लिए चुकाने होंगे पैसे
  • जानिए ग्राहकों को कितने पैसे चुकाने पड़ेंगे
Google ने बंद की यह फ्री सर्विस, सुविधा का लाभ उठाने के लिए अब चुकाने होंगे पैसे

नई दिल्ली: गूगल ने अपनी एक यूजर फ्रेंडली फ्री सर्विस को बंद करने का फैसला किया है. गूगल ने हाल ही में,  Google Photos की मुफ्त क्लाउड स्टोरेज सुविधा को बंद करने का फैसला किया है. गूगल 1 जून, 2021से यह फ्री सर्विस बंद करने जा रहा है. 

अभी तक आप मुफ्त में Google Drive या Google Photos में मुफ्त में फोटो स्टोर कर सकते थे. अब आपको इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए शुल्क चुकाना पड़ेगा.

वर्तमान में अभी ग्राहकों को Google की तरफ से ग्राहकों को अनलिमिटेड मुफ्त स्टोरेज की सुविधा दी जा रही है.

इस क्लाउड स्टोरेज में आप किसी भी डॉक्यूमेंट या फोटो को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं और आप कभी भी आप इसे इन्टरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं. 

अभी तक ग्राहकों को Google की तरफ से 15GB मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी जाती है. अब इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा.

यह भी पढ़िए: इस राज्य में शुरू हुई शराब की होम डिलीवरी, जानिए घर बैठें कैसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

ग्राहकों को कितना देना होगा चार्ज

अगर गूगल की तरफ से यूजर को दी जाने वाली  15GB क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको उसके इस्तेमाल के लिए हर महीने1.99 डॉलर (146 रुपये) शुल्क चुकाना पड़ेगा.

अगर आप इस क्लाउड स्टोरेज का वार्षिक सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो आपको 19.99 डॉलर (करीब 1464 रुपये) चुकाने होंगे. 

हालांकि यूजर्स के जो फोटो या डॉक्यूमेंट पहले से ही क्लाउड स्टोरेज पर सेव हैं, उन्हें उसके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा.

यह भी पढ़िए: Bank Holiday: अगले 20 दिनों में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़