HDFC बैंक ने बढ़ाया लोन पर इंट्रेस्ट रेट, जेब पर भारी पड़ेगी EMI
एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए EMI चुकाना अब पहले के मुकाबले ज्यादा महंगा होने वाला है. बात ये है कि HDFC बैंक ने आज यानी बुधवार से मार्जिनल कॉस्ट पर आधारित लेंडिंग रेट यानी MCLR दरों में इजाफा करने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: अगर आप भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए EMI चुकाना अब पहले के मुकाबले ज्यादा महंगा होने वाला है. बात ये है कि HDFC बैंक ने आज यानी बुधवार से मार्जिनल कॉस्ट पर आधारित लेंडिंग रेट यानी MCLR दरों में इजाफा करने का फैसला किया है.
महंगे जो जाएंगे सारे लोन
HDFC बैंक द्वारा MCLR दरों में इजाफे के फैसले के बाद हर तरह के लोन जैसे कि होम लोन, वाहन लोन, पर्सनल लोन आदि महंगे हो जाएंगे. HDFC बैंक ने हर टेन्योर के लिए MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा करने का फैसला किया है. HDFC के रेट हाइक से नए और पुराने ग्राहकों के लिए ईएमआई पर ब्याज दरें और महंगी हो जाएंगी. यह बढ़ोतरी फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट पर लागू होती है, फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर नहीं.
कितनी बढ़ी दरें
बैंक द्वारा दरों में इजाफे के फैसले के बाद HDFC बैंक का एक साल के लिए MCLR रेट बढ़ कर 8.2 फीसदी का हो गया है. वहीं ओवरनाइट MCLR 7.9 फीसदी का हो गया है. इसके अलावा एक महीने के लिए MCLR 7.90 फीसदी, तीन महीने के लिए 7.95 फीसदी और छह महीने के लिए MCLR 8.05 फीसदी का हो गया है.
पिछले महीने भी हुआ था इजाफा
पिछले महीने भी अपने ग्राहकों को झटका देते हुए HDFC बैंक ने MCLR दरों में इजाफा किया था. बैंक ने पिछले महीने फंड बेस्ड लेंडिंग रेट पर अलग-अलग अवधि के लिए पांच से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी.
इन बैंकों ने भी महंगा किया लोन
HDFC बैंक के अलावा दूसरे कई और प्राइवेंट बैंकों ने MCLR में बढ़ोतरी की है. ICICI बैंक, बंधन बैंक और कर्नाटक बैंक ने 1 सितंबर, 2022 से अलग-अलग टेन्योर के लोन पर एमसीएलआर बढ़ाया था. पिछले महीने एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक ने भी इस रेट से जुड़े लोन की ब्याज दरें बढ़ाई थीं.
यह भी पढ़ें: RBI पायलट बेसिस पर लॉन्च करने जा रहा डिजिटल करेंसी, जानें क्या है प्लानिंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.